Breaking News

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर जो रूट की नजर, टेस्ट क्रिकेट का बदलेगा इतिहास

इन दिनों जो रूट अपने बल्ले से गर्दा उड़ा रहे हैं, दुनिया का हर एक बल्लेबाज ऐसी ही फॉर्म की चाह रखता है। वो इस साल टेस्ट मैचों में 65 से ज्यादा के औसत से रन बना रहे हैं और महज 12 मैचों में 1,248 रन बना चुके हैं। इसी फॉर्म के आधार पर अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि रूट कुछ ही समय में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। 
पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 262 रनों की शानदार पारी खेल चुके जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 12,664 रन बना लिए हैं। एक ब्रिटिश मीडिया चैनल अनुसार जो रूट ने कहा कि, मैं अभी कुछ नहीं कह सकता वो आंकड़ा अभी मुझसे कुछ दूर नजर आता है। रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हैरी ब्रूक के साथ मिलकर 454 रन की पार्टनरशिप की थी जिसके दम पर इंग्लैंड वह मुकाबला पारी और 47 रनों से जीत गया था। 
जो रूट अब तक 147 टेस्ट मैचों में 12664 रन बना चुके हैं। दूसरी ओर सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मुकाबलों में 15,921 रन बनाए थे। रूट अभी भारत के इस महान बल्लेबाज से 3,257 रन दूर हैं और इस फासले को कम करने में अभी रूट को करीब 3 साल और टेस्ट क्रिकेट खेलना पड़ सकता है। 
ये भी बताते चलें कि साल 2020 से पहले जो रूट ने 9 साल टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद 17 शतक लगाए थे, लेकिन कोरोना के खत्म होने के बाद उन्होंने जैसे शतक बनाने और रन बनाने के मामले में सबसे आगे निकलने का लक्ष्य बनाया है। 

Loading

Back
Messenger