Breaking News

‘जो बेस्ट होगा, मैं उसी तरह खेलूंगा’, आलोचना के बाद भी ‘बैजबॉल’ पर टिके Joe Root

इंग्लैंड टीम वर्तमान में भारत दौरे पर हैं। जहां उसे भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में से तीन टेस्ट गंवाने पड़े। इसके साथ ही इंग्लिश टीम सीरीज भी गंवा चुकी है। इस दौरान इंग्लैंड टीम के बैजबॉल की काफी आलोचना हुई। वहीं इसके साथ ही इंग्लिश टीम के बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट को भी बैजबॉल के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी। लेकिन रांची टेस्ट के दौरान रूट अपने पुराने अंदाज में दिखे और इस दौरान उन्होंने शतक भी लगाया। अब रूट ने कहा कि वह उस तरह खेलते रहेंगे जो उनको बेस्ट लगता है। एक तरह से उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे बैजबॉल पर ही टिके रहेंगे। 
धर्मशाला में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच से  पहले स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए जो रूट ने कहा कि, मुझे खुद से काफी उम्मीदें हैं और पिछले  टेस्ट मैच तक मैं जहां होना चाहता था, उससे काफी नीचे था। मुझे रनों की कमी महसूस हो रही थी, मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैंने योगदान नहीं दिया है कि मैं खुद से किस तरह की उम्मीद करना पसंद है और मुझे पिछले दौरो पर भी सफलता मिली है। रूट इस सीरीज में ऑउट ऑफ फॉर्म (एक शतक को छोड़कर) में नजर आए। 
इंग्लैंड के महान बल्लेबाज ने आगे कहा कि, वह आलोचकों के बारे में चिंतित नहीं होते। उन्होंने कहा कि, लोगों की अपनी-अपनी राय होगी कि मैं इस सीरीज में कैसे खेला हूं और मेरे लिए सबसे अच्छा क्या है। मैं उस तरह से खेलना जारी रखूंगा जो मुझे किसी भी स्थिति के लिए सबसे अच्छा लगता है। कोई भी मेरे खेल को उतना अच्छा नहीं जानता, जितना मैं जानता हूं। 

Loading

Back
Messenger