Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी को अनोखा टूर्नामेंट… टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर जोस बटलर ने कसा तंज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत  दुबई के मैदान पर खेल रहा है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। अभी तक टूर्नामेंट में भारत ने अपने दो मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे बेहतरीन जीत मिली है। जिसके बाद टीम इंडिया के एक ही वेन्यू पर खेलने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और अब इंग्लैंड के जोस बटलर ने अपने मन की टीस निकाली है। इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए चैंपियंस ट्रॉफी को अनोखा टूर्नामेंट करार दिया। 
 
बटलर ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि, नहीं मुझे लगता है कि पहले से ही अनोखा टूर्नामेंट है, है न। यहां एक टीम दूसरे स्थान पर खेल रही है, लेकिन मैं इसके बारे में इस समय बहुत चिंतित नहीं हूं। मेरा पूरा ध्यान आज अफगानिस्तान वर्सेस इंग्लैंड मैच की अच्छी तैयारी पर है। बता दें कि, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में मुकाबला खेला जा रहा है। ग्रुप-बी का हिस्सा दोनों टीमों का टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है। वहीं ग्रुप-ए में शामिल भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। 
वहीं चोटिल होने के चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने भी भारत के दुबई में खेलने पर अपनी राय दी थी। उनका मानना है कि भारत को दुबई में एक ही वेन्यू पर खेलने का फायदा मिल रहा है जबकि अन्य टीमों को हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के अपने मैच पाकिस्तान के कई स्थानों पर खेलने पड़ रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger