Breaking News

ज्योति ने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करके Archery World Cup में शीर्ष वरीयता पाई

भारत की स्टार महिला कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने क्वालीफाइंग दौर में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 713 अंक बनाकर सत्र के पहले विश्व कप पहले चरण में शीर्ष वरीयता पाई।
ज्योति के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम को भी शीर्ष वरीयता मिली। मैक्सिको और भारत को पहले दौर में बाय मिला और अब वे सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे।
विश्व चैम्पियनशिप 2021 की रजत पदक विजेता ज्योति ने 72 में से 66 निशाने सटीक लगाये और सारा लोपेज के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की जो उन्होंने 2015 में कोलंबियाई राष्ट्रीय ट्रायल में बनाया था।

पहले छह दौर में 353 स्कोर बनाने के बाद ज्योति ने 360 में से 360 स्कोर करके छह साल पुराना एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा।
कोरिया की सो चाएवोन के खिलाफ पिछला एशियाई रिकॉर्ड था जिन्होंने 2017 में ढाका में एशियाई चैम्पियनशिप में 709 अंक बनाये थे।
विश्व कप में पदार्पण कर रही अदिति स्वामी 700 अंक के साथ 15वें और अवनीत कौर 699 अंक लेकर 19वें स्थान पर रही।
पुरूष वर्ग में भारत को अभिषेक वर्मा की कमी खली जो क्वालीफाई नहीं कर सके। 22 वर्ष के ओजस देवताले 17वें स्थान पर रहे। रजत चौहान 29वें और प्रथमेश जावकर 30वें स्थान पर रहे।

Loading

Back
Messenger