बांग्लादेश पर भारत की जीत के बाद इस पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी ने PCB को लताड़ा, जानें क्या कहा?
भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हराकर जीत दर्ज की। जिसके बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने अपने ही क्रिकेट बोर्ड को प्रोफेशनलिज्म का पाठ पढ़ाया है। भारत के खिलाफ बांग्लादेश की जो टीम चेन्नई टेस्ट में उतरी लगभग उसी टीम ने पिछले दिनों पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर 2-0 से सीरीज हराई थी। पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ठहराया है और कहा है कि अगर सबकुछ ठीक चल रहा होता तो पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान नहीं होता।
कामरान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, पीसीबी को बीसीसीआई उनके पेशेवर रवैये उनकी टीम, चयनकर्ता, कप्तान और कोचों से सीखना चाहिए। यही चीजें हैं जो एक टीम को नंबर एक बनाती हैं और दुनिया पर हावी बनाती हैं। अगर हम इतने अच्छे होते, तो पाकिस्तान क्रिकेट यहां नहीं होता। आपके अहंकार की वजह से ही पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की हार ने उस उथल-पुथल की याद दिला दी है, जिसमें वे पिछले कुछ सालों से फंसे हुए हैं।
2022 एशिया कप के फाइनल में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को श्रीलंका के हाथों का हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अगले सीजन में टीम सुपर-4 से बाहर हो गई थी। इसके बाद टीम भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने आई जहां टीम को ग्रुप स्टेज से बहार होकर ही घट लौटना पड़ा।