Breaking News

Jasprit Bumrah को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान, कहा-उस पर समय हुआ बर्बाद

आईसीसी विश्व कप 2023 को लेकर भारतीय टीम की तैयारी कर रही है। हालांकि अबतक ये तय नहीं हुआ है कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम में कौन कौन खिलाड़ी शामिल होंगे। इसी बीच लंबे अर्से से भारतीय टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी को लेकर चर्चा फिर शुरू हो गई है।
 
भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। जसप्रीत बुमराह ने फुल फिटनेस हासिल करने के बाद प्रैक्टिस मैच भी खेला है। जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस मैच के दौरान गेंदबाजी करते नजर आए है। जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु के बाहर अलूर क्रिकेट स्टेडियम पर इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच के दौरान मुंबई की टीम के खिलाफ दमदार गेंदबाजी की है। इस मैच में उन्होंने 10 ओवर डाले। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने जिस प्रैक्टिस मैच में 10 ओवर डाले हैं उसमें एक विकेट भी चटका है।
 
वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर अब कपिल देव ने भी बड़ा बयान दिया है। भारत के 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा कि बुमराह को क्या हुआ है। उन्होंने विश्वास के साथ फिर से प्रैक्टिस शुरू की है। विश्व कप के फाइनल या सेमीफाइनल में बुमराह नहीं होते हैं तो उन पर समय बर्बाद किया गया है। वहीं ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वो शानदार खिलाड़ी है, अगर वो होता हमारी टेस्ट टीम बेहतर होती।
 
आईपीएल पर भी प्रहार
उन्होंने कहा कि मुझे भी चोट लगती थी मगर मैं 10 महीने खेलता था। सभी खिलाड़ियों को अपना ध्यान रखना होगा। आईपीएल अच्छा है मगर आईपीएल खिलाड़ियों को बर्बाद कर सकता है। हल्की चोट लगने पर ब्रेक लेना और भारत के लिए नहीं खेल सकना बड़ी बात है। इस दिशा में खिलाड़ियों को सोचना होगा।
 
बीसीसीआई पर भी भड़के
कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों को मिलने वाले वर्कलोड को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर छोटी इंजरी हो जाती है तो भी खिलाड़ी आईपीएल खेलते रहते है। बोर्ड को ये समझना चाहिए कि उनके लिए कौन सा खेल जरुरी है और कौन सा खेल जरुरी नहीं है। खिलाड़ियों को मिलने वाले वर्कलोड को लेकर भी उन्होंने कहा कि खिलाड़ियो को भी इससे निपटना आना चाहिए। 

Loading

Back
Messenger