Breaking News

कौन हैं रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले प्रखर चतुर्वेदी? जिन्होंने एक मैच में ठोके 400 रन

कर्नाटक के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ने कूच बिहार ट्रॉफी में एक ही मैच में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। प्रखर ने मुंबई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 400 रन ठोके। टूर्नामेंट के फाइनल में ये आंकड़ा छूने वाले प्रखर एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। 
दरअसल, कर्नाटक और मुंबई के बीच फाइनल मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 380 रन बनाए। जिसके जवाब में कर्नाटक के इस खिलाड़ी को मुंबई के गेंदबाज आउट करने में असफल रहे। सलामी बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी आखिर तक क्रीज पर टिके रहे और 46 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 404 रनों की नाबाद पारी खेली। प्रखर ने इस बीच 638 गेंदों का सामना भी किया। 

जिसके बाद प्रखर की इस बेहतरीन पारी के अपनी पहली पारी में ही 223 ओवरों में 890 रनों का स्कोर हासिल कर लिया। इस बीच हर्षिल धमानी ने भी 228 गेंदों में 169 रनों की शतकीय पारी खेली। कर्नाटक ने पारी घोषित कर दी। जिसके चलते पहली पारी लीड के साथ मैच ड्रॉ हो गया। 

इस शानदार पारी की बदौलत प्रखर ब्रायन लारा का टेस्ट क्रिकेट में 400 रन का आंकड़ा तोड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। 

Loading

Back
Messenger