Breaking News

अग्रवाल के दोहरे शतक से Karnataka का पलड़ा Saurashtra पर भारी

कप्तान मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक की मदद से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को पहली पारी में 407 रन बनाकर सौराष्ट्र को दबाव में ला दिया।
अपने कल के स्कोर 110 रन से आगे खेलते हुए अग्रवाल ने दूसरे दिन 429 गेंद में 249 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 28 चौके और छह छक्के जड़े।
कर्नाटक ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 229 रन से आगे खेलते हुए 46 . 3 ओवर में 178 रन जोड़े।
विकेटकीपर श्रीनिवास शरत 66 रन बनाकर चेतन सकारिया की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

कृष्णप्पा गौतम और विजय कुमार विशाख ज्यादा देर टिक नहीं सके। विद्वत कावेरप्पा ने 15 रन बनाये।
सौराष्ट्र के लिये सकारिया और कुशांग पटेल ने तीन तीन विकेट लिये।
जवाब में सौराष्ट्र ने दो विकेट पर 76 रन बनाये थे। वह अभी भी कर्नाटक से 331 रन पीछे है जबकि तीन दिन का खेल बाकी है।
विकेटकीपर हार्विक देसाई और शेल्डन जैकसन 27 . 27 रन बनाकर खेल रहे थे।
स्नेल पटेल और विश्वराज जडेजा अपना विकेट कावेरप्पा को गंवा बैठे।

Loading

Back
Messenger