Breaking News

समर्थ के शतक से कर्नाटक के 304 रन, पुडुचेरी के दूसरी पारी में तीन विकेट पर 58 रन

सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ (137 रन) के शतक के दम पर कर्नाटक ने बुधवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में पहली पारी में 304 रन बनाने के बाद दूसरे दिन स्टंप तक पुडुचेरी का स्कोर तीन विकेट पर 58 रन कर दिया।
कर्नाटक ने एक विकेट पर 111 रन से आगे खेलना शुरू किया और समर्थ ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखते हुए 242 गेंद की पारी में 17 बार गेंद सीमारेखा के पार करायी।
इस सलामी बल्लेबाज ने निकिन जोस (30 रन) के साथ 63 रन और मनीष पांडे (45 रन) के साथ 55 रन की साझेदारी निभायी। वह 82वें ओवर में पारस डोगरा की गेंद पर आउट हुए।

बायें हाथ के स्पिनर अंकित शर्मा (60 रन देकर छह विकेट) ने दूसरे दिन पांच विकेट हासिल किये। लेकिन मेजबान टीम फिर भी पहली पारी के आधार पर 134 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही क्योंकि उसके गेंदबाजों ने पुडुचेरी को पहली पारी में 170 रन पर समेट दिया था।
स्टंप तक पुडुचेरी की टीम ने दूसरी पारी में 58 रन के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिये थे। सलामी बल्लेबाज जय पांडे 25 रन और श्रीधर अश्वथ तीन रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। टीम अब भी 76 रन से पिछड़ रही है।


जमशेदपुर में झारखंड की टीम ने पहली पारी में 386 रन बनाने के बाद स्टंप तक गोवा के 99 रन तक चार विकेट झटक लिये थे।
एक अन्य मैच में दीपक हुड्डा (133 रन) के शतक के दम पर पहली पारी में 337 रन बनाने वाली राजस्थान ने स्टंप तक केरल की टीम के 268 रन के स्कोर तक आठ विकेट झटक लिये थे।
दिल्ली में सेना के पहली पारी में 213 रन के जवाब में छत्तीसगढ़ ने दूसरे दिन स्टंप तक पांच विकेट पर 280 रन पर बनाकर बढ़त हासिल कर ली है।

Loading

Back
Messenger