Breaking News

Ranji Trophy 2025 Final: करुण नायर ने सेंचुरी जड़कर रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, उंगलियों से किया 9 का इशारा, जानें क्यों?

विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर करुण नायर ने गदर मचा दिया है। विदर्भ का हिस्सा नायर ने केरल के खिलाफ फाइनल मुकाबले के चौथे दिन दूसरी पारी में शतक ठोक दिया। उन्होंने शनिवार को 184 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट की, जिसमें सात चौके और 2 छक्के शामिल हैं। ये उनके फर्स्ट क्लास करियर का 23वां शतक है। नायर ने नागपुर के मैदान पर सेंचुरी जड़ने के बाद गदर सेलिब्रिेशन किया। इस दौरान उन्होंने दोनों हाथ की उंगलियों से 9 का इशारा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2017 में खेला था। उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। वह तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं नायर ने 2024-25 के सीजन में घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में गजब का प्रदर्शन किया है। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने लगातार बल्ले से छाप छोड़ रहा है। 
 
करुण ने वनडे फॉर्मेट में आयोजित होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैचों में 389.5 की औसत से 770 रन बटोरे। उन्होंने सीजन में पांच शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सीजन में 6 मैचों में 42.5 की औसत से 255 रन जुटाए, जिसमें तीन फिफ्टी हैं। वहीं नायर ने रणजी ट्रॉफी में 9 मैचों में 55 से ज्यादा की औसत से 800 प्लस रन बनाए, जिसमें चार शतकीय पारियां शामिल हैं। नायर ने सेंचुरी जड़ने के बाद 9 का इशारा इसलिए किया क्योंकि वह घरेलू क्रिकेट के मौजूदा सीजन में 9 शतक लगा चुके हैं। 
नायर के सेलिब्रेशन पर क्रिकेट फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। लोग नायर को फिर से भारतीय टीम में शामिल करने की गुहार लगा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, नायर जैसे खिलाड़ी को खारिज नहीं किया जा सकता। बेहतरीन पारी और ड्रीम फॉर्म। चयनकर्ता अगर टेस्ट में भारत की किस्मत बदलना चाहते हैं तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार करना चाहिए।  

Loading

Back
Messenger