Breaking News

अप्रैल में Super Cup की मेजबानी करेगा केरल

नयी दिल्ली। सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट की इस साल अप्रैल में चार साल बाद वापसी होगी और इसकी मेजबानी केरल करेगा।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को बताया कि सुपर कप का आयोजन आठ से 25 अप्रैल के बीच केरल के तीन शहरों कोच्चि, कोझीकोड और तिरुअनंतपुरम में किया जाएगा। इसमें इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की सभी 11 टीमें और आई लीग में खेलने वाली पांच टीम भाग लेंगी।
आईएसएल की सभी 11 टीमों और आई लीग की 2022-23 की चैंपियन टीम को ग्रुप चरण में सीधा प्रवेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: India के खिलाफ श्रृंखला में अश्विन सबसे कठिन चुनौतियों में से : रेनशॉ

आई लीग की बाकी चार टीमों का निर्धारण क्वालीफायर्स से होगा। क्वालीफायर्स तीन अप्रैल से खेले जाएंगे जिसमें आई लीग में दूसरे से दसवें स्थान तक रहने वाली टीम भाग लेंगी।
एआईएफएफ के महासचिव शाजी प्रभाकरण ने कहा,‘‘ महामारी के दौरान हम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर पाए थे और अब इसकी वापसी सकारात्मक खबर है। इससे खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा के अधिक अवसर मिलेंगे।

Loading

Back
Messenger