Breaking News

IPL 2023: KKR की धमाकेदार जीत, एकतरफा मुकाबले में RCB को 81 रनों से हराया

आईपीएल 2023 का आज नौवां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए और जीत के लिए बेंगलुरु को 205 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। बेंगलुरु की टीम 17.4 ओवर में 123 रन ही बना सकी। कोलकाता को इस मैच में 81 रनों से जीत मिली है। हालांकि, बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत शानदार रही। कप्तान शॉप डुप्लेसी और विराट कोहली ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। हालांकि, 44 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद बेंगलुरु की टीम लड़खड़ाती चली गई। विराट कोहली 21 रन बनाकर सुनील नरेन के शिकार हुए तो वही फॉफ डुप्लेसी 23 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती के शिकार बने। कोलकाता ने आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की है। कोलकाता की ओर से सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा जैसे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया। 
 

इसे भी पढ़ें: IPL 2023: Royals पर भारी पड़े Kings, धवन के धुरंधरों ने राजस्थान के खिलाफ हासिल की शानदार जीत

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रहमनुल्लाह गुरबाज (57 रन) के बाद शार्दुल ठाकुर (68 रन) की तेज अर्धशतकीय पारी और रिंकु सिंह (46 रन) के साथ छठे विकेट के लिए उनकी 103 रन की साझेदारी के दम पर बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ सात विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। केकेआर का 12वें ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 89 रन था जिसके बाद ठाकुर और रिंकु ने 47 गेंद में छठे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी कर टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया। ठाकुर ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए अपनी 29 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े और आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा केकेआर का कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक तक नहीं पहुंचा। गुरबाज 44 गेंद का सामना किया जिसमें छह चौके और तीन छक्के जड़े थे। रिंकु ने भी ठाकुर का अच्छा साथ निभाते हुए 33 गेंद में दो चौके और तीन छक्के लगाये जिसमें 101 मीटर लंबा छक्का भी शामिल रहा। आरसीबी के लिए डेविड विली (एक मेडन, 16 रन देकर दो विकेट) और कर्ण शर्मा (26 रन देकर दो विकेट) ने एक ओवर में केकेआर को दोहरे झटके दिए लेकिन टीम के गेंदबाज ठाकुर की पारी पर लगाम नहीं कस सके। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद गुरबाज और वेंकटेश अय्यर (03) अपने घरेलू मैदान पर पारी का आगाज करने उतरे। बालीवुड स्टार और केकेआर के सह मालिक शाहरूख खान भी अपनी टीम के प्रोत्साहन के लिए खचाखच भरे ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूद थे। गुरबाज ने तेज बल्लेबाजी करने की कोशिश में मोहम्मद सिराज (44 रन देकर एक विकेट) पर तीसरे ओवर में दो चौके जड़े जिससे टीम के स्कोर में 14 रन का इजाफा हुआ। पर अपने पहले ओवर में केवल दो रन देने वाले विली ने अगले ओवर में एक खूबसूरत गेंद पर खराब फॉर्म में चल रहे अय्यर को बोल्ड कर घरेलू टीम को पहला झटका दिया और अगली ही गेंद पर क्रीज पर उतरे मंदीप सिंह के स्टंप उखाड़ दिये। 
 

इसे भी पढ़ें: IPL 2023 में जबरदस्त चल रहा है शिखर धवन का बल्ला, क्या टीम इंडिया में होगी वापसी?

यह ओवर मेडन रहा जो टी20 क्रिकेट में विरले ही दिखता है। कप्तान नीतिश राणा क्रीज पर उतरे। गुरबाज ने इस दोहरे झटकों का कोई दबाव नहीं लिया और पांचवें ओवर में आकाशदीप (दो ओवर में 30 रन) पर फाइन लेग पर एक छक्के और एक चौके से 15 रन जोड़े। पावरप्ले में टीम ने दो विकेट गंवाकर 47 रन बना लिये थे। राणा भी चलते बने, उन्हें माइकल ब्रेसवेल (तीन ओवर में 34 रन देकर एक विकेट) ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया। केकेआर ने इसी ओवर में 50 रन पूरे किये। गुरबाज ने जिम्मेदारी से खेलते हुए नौंवे ओवर में ब्रेसवेल पर लांग आन में छक्का और डीप मिडविकेट पर चौका जड़ा। उन्होंने कर्ण शर्मा पर स्वीप शॉट पर छक्का जड़कर 38 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। केकेआर का स्कोर 10 ओवर के बाद तीन ओवर में 79 रन था। टीम की उम्मीदें गुरबाज पर टिकी थीं। पर कर्ण शर्मा ने अगले ओवर में केकेआर को दो झटके दे दिए जिससे मैच का रूख बदल गया। पहले गुरबाज उनकी गेंद पर शार्ट थर्ड मैन पर आकाशदीप के हाथों कैच आउट हुए और अगली गेद पर आंद्र रसेल लांग ऑफ पर विराट कोहली को आसान कैच देकर पवेलियन पहुंच गये। ठाकुर ने आते ही आक्रामकता बरती। उन्होंने आकाशदीप पर दो चौके और एक छक्के से 13वें ओवर में 19 रन जुटाये और इस दौरान केकेआर ने 100 रन पूरे किये। ठाकुर ने ब्रेसवेल पर लगाकार दो छक्के जड़े जिससे उनके और रिंकु के बीच 21 गेंद में 50 रन की साझेदारी भी पूरी हुई। ठाकुर ने हर्षल पटेल (तीन ओवर में 38 रन देकर एक विकेट) पर चौका जड़कर आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया और 20 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से 51 रन बनाकर वह इस सत्र में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में जोस बटलर (20 गेंद) के साथ शामिल हो गये। फिर ठाकुर और रिंकू की बदौलत टीम ने अंतिम पांच ओवर में 64 रन जोड़े और दो विकेट गंवाये।

Loading

Back
Messenger