Breaking News

KKR IPL Playoffs Record: कोलकाता का प्लेऑफ में रिकॉर्ड, जानें किसके नाम सबसे ज्यादा विकेट और रन?

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही और 2021 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची। हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ है कि केकेआर ने जब 17 सीडन में लीग स्टेज में टॉप किया है। ये 8वीं बार हुआ है जब केकेआर टूर्नामेंट के प्लेऑफ या नॉकाउट चरण के लिए क्वालीफाई किया है। केकेआर ने पिछली बार आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेऑफ मैच में हिस्सा लिया था, जिसमें उसे 27 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 
केकेआर ने ग्रुप चरण को +1.428 के नेट रन रेट के साथ खत्म किया। जो किसी भी सीजन में किसी भी टीम के लिे सबसे ज्यादा है। अब 21 मई को अहमदाबाद में क्वालीफायर 1 में केकेआर की टक्कर दूसरे स्थान पर मौजूद समनराइजर्स हैदराबाद से होगी। 
KKR ने आईपीएल प्लेऑफ और नॉकआउट में मैच जीते/हारे रिकॉर्ड 
कुल कितने मैच खेले- जीते-9 जबकि हारे-5
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते-3, पीछा करते हुए जीते 5
हाईएस्ट टोटल- आईपीएल 2014 फाइनल पंजाब किंग्स के खिलाफ 200/7
लोएस्ट स्कोर- 2017 क्वालीफायर 2 मुंबई इंडियंस के खिलाफ- 107 रन
सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा- 2014 फाइनल पंजाब किंग्स के खिलाफ 200/7
KKR के लिए प्लेऑफ में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन
शुभमन गिल अभी गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन 2018 से 2021 तक वो कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने केकेआर के लिए 5 प्लेऑफ मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 127 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 51 रन है। गिल केबाद केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन मनीष पांडे ने बनाए हैं। 
KKR के लिए सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?
 केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट सुनील नारायण ने लिए है। वह केकेआर के लिए लंबे समय से खेल रहे हैं। उन्होंने 2012-21 के बीच कुल 12 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 10 विकेट लिए हैं। 21 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। दूसरी तरफ, पीयूष चावला ने भी 6 मैच में 9 विकेट झटके हैं। 

Loading

Back
Messenger