आईपीएल 2024 का पहला क्वॉलिफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जो भी टीम क्वालीफायर 1 मैच जीतेगी, वह सीधे आईपीएल के फाइनल में एंट्री कर लेगी। वहीं, हारने वाली टीम को थोड़ा इंतजार करना पडे़गा।
केकेआर और एसआरएच दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। हैदराबाद लंबे समय बाद प्लेऑफ तक पहुंची है ऐसे में वो इस मैच को यादगार बनाना चाहेगी।
दोनों की प्लेइंग इलेवन
केकेआर- रहमनुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत, टी नटराजन।