Breaking News

KKR vs SRH क्वालीफायर मुकाबले पर आतंकी साया! अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़े गए ISIS आतंकी, स्टेडियम की बढ़ाई गई सुरक्षा

बीते सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से आईएसआईस के 4 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं। इसके बाद आईपीएल प्लेऑफ के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानी 21 मई को टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मुकाबला केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इसे पहले ही स्टेडियम में अहमदाबाद पुलिस ने सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है। 
आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर को देखने के लिए फैंस की काफी भीड़ आने का संभावना है। इसके मद्देनजर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। टाईम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार स्टेडियम के बाहर और अंदर पुलिस का घेरा बढ़ाया गया है। 
मैच के दौरान 3000 से ज्यादा जवान ड्यूटी पर रहेंगे, जिसमें 5 डीसीपी और 10 एसीपी शामिल हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि 800 निजी सुरक्षा गार्ड भी स्टेडियम में बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा, किसी भी घटना को रोकने के लिए स्टेडियम में पुलिस का काफिला मौजूद रहेगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों को ज्यादा सर्तक रहने के लिए प्रेरित किया है। खासकर स्टेडियम में फैंस के प्रवेश को लेकर सतर्कता बरती जाएगी। खासकर स्टेडियम में फैंस के प्रवेश को लेकर सतर्कता बरती जाएगी। 
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में बिग पावर हिटर्स को आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों ने पूरे सीजन में पहाड़ जैसे बड़े स्कोर खड़े किए हैं। ये मैच जीतकर टीम सीधे आईपीएल फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगी। 
वहीं क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम को एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के साथ भिड़ना होगा। इस मैच में जीतने वाली टीम को फाइनल का दूसरा टिकट हासिल होगा। 

Loading

Back
Messenger