Breaking News

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से ये खिलाड़ी होगा बाहर,सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केएल राहुल खेलेंगे

दिल्ली कैपिटल्स ने पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक अंदाज में जीता था। अब इस जीत के बाद टीम को एक और खुशखबरी मिली है। दरअसल, रविवार को होने वाले दिल्ली के अगले मुकाबले में केएल राहुल खेलेंगे। बता दें कि, केएल राहुल पत्नी आथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है और केएल राहुल ने पहला मैच नहीं खेला था। राहुल अपनी पत्नी के साथ मुंबई के अस्पताल में थे। लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि राहुल रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे। अब केएल राहुल के खेलने का मतलब है कि एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना होगा।

केएल राहुल के टीम में आने का मतलब ये है कि दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन से एक बल्लेबाज की छुट्टी होगी। तलवार समीर रिज्वी पर लटक रही है जो पिछले मैच में नंबर 4 पर खेले थे। बताया जा रहा है कि केएल राहुल भी नंबर 4 पर खेल सकते हैं। वैसे केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे तो अभिषेक पोरेल का पत्ता भी साफ हो सकता है। 

आईपीएल की बात करें तो केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद कमाल का है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 123 आईपीएल पारियों में 45 से ज्यादा की औसत से 4683 रन बनाए हैं। केएल राहुल ने आईपीएल में 37 अर्धशतक और 4 शतक भी जड़े हैं। केएल राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे लेकिन इस बार उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। ये खिलाड़ी 14 करोड़ की बड़ी कीमत पर बिका।

केएल राहुल कप्तान बनने के दावेदार थे लेकिन उन्होंने खुद ही दिल्ली का कप्तान बनने से मना कर दिया। इसके बाद अक्षर पटेल को टीम की कमान मिली। राहुल का ये फैसला उनके खुद के लिए अच्छा साबित हो सकता है। ये खिलाड़ी अब सिर्फ बल्लेबाज पर ध्यान लगा सकता है। राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल की बैटिंग कर टीम को चैंपियन बनाया है, दिल्ली को भी उनसे यही उम्मीद रहेगी। 

Loading

Back
Messenger