Breaking News

Asia Cup 2023: टीम इंडिया में वापसी के बाद भी KL Rahul के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर संशय

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। जहां सोमवार को बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। वहीं इस टीम में केएल राहुल और अय्यर का नाम भी शामिल है। दोनों ही चोट के कारण करीब 6 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल के खेलने पर सस्पेंस है। 
 
फिलहाल, राहुल और अय्यर दोनों ही एनसीए में कड़े रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। वहीं टीम का ऐलान करते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि, श्रेयस अय्यर पूर तरह से फिट हैं। जबकि राहुल चोट से उबर रहे हैं। उन्हें हाल ही में हल्की चोट लगी है और उन्हें अभी पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा। इसी कारण से राहुल के बैक-अप के तौर पर टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह दी गई है। 
राहुल के पूरी तरह फिट न होने की बात की संभावना है कि 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप के हाईवोल्टेज मैच में उन्हें जगह न मिले। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई वर्ल्ड कप को देखते हुए राहुल को लेकर बहुत संभलकर कदम उठा रहा है। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड का मानना है कि, राहुल ने काफी दिनों से कोई क्रिकेट नहीं खेला है। और पहला इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना थोड़ा ज्यादा दबाव वाला हो सकता है। साथ ही राहुल अभी पूरी तरह फिट भी नहीं हैं, ऐसे में उन्हें पाकिस्तान जैसे बड़े मुकाबले में उतारने का खतरा टीम इंडिया शायद ही ले। 

Loading

Back
Messenger