Breaking News

केएल राहुल-सूर्या का धमाका, भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 187 रनों का लक्ष्य

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने जिमबाब्वे के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने रविवार को टी 20 विश्व कप में अपने आखिरी ग्रुप मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 186/5 रनों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यादव ने  शानदार अर्धशतक लगाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए लेकिन केएल राहुल ने 35 गेंदों में 51 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए।

शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने 25 गेंदों पर 26 रन  बनाए। विराट एक बड़ा शॉर्ट लगाने की कोशिश में गेंद फील्डर को थमा बैठे।  हार्दिक पंड्या को रिचर्ड नगरवा ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने 18 रन बनाए। जिंबाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने दो विकेट चटकाए।

 

Loading

Back
Messenger