Breaking News

Asia Cup में नहीं खेल पायेंगे केएल राहुल, अय्यर का विश्व कप में खेलना मुश्किल

नयी दिल्ली। सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल के श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में नहीं खेलने की पूरी संभावना है क्योंकि उन्हें अपनी हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने में और अधिक समय लगेगा।
जहां तक विश्व कप में भागीदारी का सवाल है तो यह एक और स्टार श्रेयस अय्यर के लिए खेलना मुश्किल हो सकता है जो चिंता का विषय है।
राहुल ने जांघ की सर्जरी कराई थी जबकि अय्यर ने स्ट्रेस फ्रैक्चर को ठीक करने के लिए अपनी पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी।

इसे भी पढ़ें: IND vs WI: यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को मिल सकता है डेब्यू का मौका, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अंतिम अपडेट में दोनों की वापसी का जिक्र नहीं किया गया है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ऐसी संभावना नहीं है कि राहुल और श्रेयस दोनों 50 ओवर के क्रिकेट के लिए मैच फिट होंगे और वो भी श्रीलंका की उमस भरे हालात में। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन बीसीसीआई की चिकित्सीय टीम को लगता है कि राहुल कम से कम विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला से पहले फिट हो सकते हैं।

Loading

Back
Messenger