Breaking News
-
वाशिंगटन । अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर…
-
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। ट्रंप…
-
बीजिंग । चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों…
-
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला…
-
अमेरिका से आई खबर पाकिस्तान की बर्बादी का सबूत सरीखा है। शपथ लेते नजर आए…
-
नयी दिल्ली । दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और विश्व चैंपियनशिप के…
-
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ यूक्रेन और आर्थिक मुद्दों पर…
-
बेंगलुरु । भारतीय एकदिवसीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल का अपने राज्य की टीम के…
-
टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी की चर्चाएं इस समय पूरे सोशल मीडिया…
-
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 11…
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार विजेता बनाने वाले सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर इन दिनों फैंस काफी परेशान है। चेन्नई सुपर किंग्स ने जैसे ही पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया उसके बाद से लगातार वो चर्चा में बने हुए है। महेंद्र सिंह धोनी इस टूर्नामेंट के दौरान बाएं घुटने के दर्द से काफी परेशान थे।
इस टूर्नामेंट के दौरान कई बार धोनी दर्द के कारण कराहते हुए और लड़खड़ाते हुए भी चलते दिखे है। वहीं मैच के बाद चेपॉक में नी बैंड पहनकर भी महेंद्र सिंह धोनी फैंस का अभिवादन करते दिखे थे। महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में मैच के दौरान ही चोट लगी थी। दरअसल चोट की वजह से ही वो बैटिंग करने में नीचे आते थे। वहीं टूर्नामेंट में टीम को खिताबी विजय दिलाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए हैं जहां उनका सफलता के साथ घुटने का ऑपरेशन किया गया है। इस ऑपरेशन के बाद महेंद्र सिंह धोनी को कुछ दिनों के लिए आराम करना होगा। उन्हें रिकवर होने में कुछ समय लगेगा। हालांकि माना जा रहा है कि घुटने के सफल ऑपरेशन के बाद वो अगले सीजन में मैदान पर दिख सकते है।
जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी का इलाज कोकिलाबेन अस्पताल के डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने किया है। गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने किसी स्पोर्ट्स पर्सन का ऑपरेशन किया हो। इससे पहले भी वो कई खिलाड़ियों की सर्जरी कर चुके है।
बता दें कि डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, क्रिकेटर युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल, पहलवान सुशील कुमार, ऑलराउंडर रविंद्र जडे़जा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का सफल इलाज किया है। जानकारी के मुताबिक डॉ. दिनशॉ पारदीवाला आर्थ्रोस्कोपी विभाग के डायरेक्टर है, जिनके बाद सर्जरी में लगभग 23 वर्षों का अनुभव है। उन्हें अपने क्षेत्र में दमदार कार्य के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
भारत के ICC में हैं प्रतिनिधि
बता दें कि डॉ. दिनशॉ पारदीवाला आईसीसी में भारतीय प्रतिनिधि के तौर पर शामिल है इसलिए भारत के किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी के चोटिल होने पर उनका इलाज इनके द्वारा ही किया जाता है। वो बीसीसीआई की मेडिकल पैनल में भी है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान भारत को मेडल जीताने वाले 15 एथलीटों का ऑपरेशन भी उन्होंने ही किया है।