Breaking News

चार टीमें, दो मुकाबले, जानें GT-CSK, MI-LSG में किसका पलड़ा है भारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में प्लेऑफ के मुकाबले 23 मई से शुरु हो गए है। अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी आईपीएल लीग का पहला क्वालीफायर मुकाबला 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंटस के बीच खेला जाएगा। इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा।
 
आईपीएल का क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम आईपीएल फाइनल खेलने के लिए पहली फाइनलिस्ट टीम बनेगी। वहीं इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबला होगा जिसमें हारने वाली टीम का आईपीएल का सफर खत्म होगा।
 
बता दें कि पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होना है। आईपीएल के इतिहास और इसके आंकड़ों पर गौर करें तो गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच का आंकड़ा काफी रोचक है। आंकड़ों के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। आईपीएल का अपना दूसरा सीजन खेल रही डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात जायंट्स की टीम और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए है। इन सभी मुकाबलों में गुजरात को जीत मिली है।
 
लखनऊ और मुंबई का ऐसा है आंकड़ा
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज इस समय दमदार फॉर्म में है। सभी का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। बीते सीजन मुंबई की टीम सबसे निचले स्तर पर थी, जिसके बाद इस बार टीम ने शानदार खेल दिखाया है। इस बार टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में भी सफल रही है। इस बार मुंबई इंडियंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगा। इन मुकाबलों में सीधे तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी है। लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच तीन बार मुकाबले खेले गए है, जिसमें हर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली है। बता दें कि ये पहला मौका है जब लखनऊ और मुंबई एक दूसरे के साथ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पहुचेंगे। दोनों ही टीमें चेपॉक स्टेडियम में खेल चुके है।
 
कुछ देर में होगा पहला क्वालीफायर
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंचे लगी है। आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 23 मई को चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ का पहला मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में खेला जाएगा। 

Loading

Back
Messenger