Breaking News

IPL 2023 में दिल्ली को मिली दूसरी हार, जीत के साथ टॉप पर पहुंची गुजरात, ये रहे हार के कारण

आईपीएल 2023 में सातवां मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस दोनो को ही की तोड़ मेहनत करनी पड़ी ताकि मुकाबला जीत सके। अंत में जीत गुजरात की हुई। इस दक्षिण दिल्ली की हार के कई कारण रहे।
 
साई सुदर्शन ने छीनी दिल्ली से जीत
इस मुकाबले में साई सुदर्शन ने दिल्ली की टीम से जीत छीन ली। एक समय ऐसा था जब गुजरात 53 रनों पर तीन विकेट गवां चुकी थी। इस दौरान साई सुदर्शन ने पारी को संभाला। 21 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने टीम को कमजोर पड़ता देख खुद मजबूती दिखाई और पारी को एक छोर से संभालते रहे। उन्होंने साथी बल्लेबाज विजय शंकर के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की, जो टीम के लिए जीतने वाली साबित हुई। विजय शंकर के आउट होने के बाद सुदर्शन ने डेविड मिलर के साथ पारी जारी रखी। दोनों के बीच 29 गेंदों में 56 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसने गुजरात को जीत दिलाई।
 
इंपैक्ट प्लेयर ने किया कमाल
गुजरात जायंट्स के इंपैक्ट प्लेयर विजय शंकर ने भी मुकाबले में दमदार पारी खेली जिससे टीम को जीत में मदद मिली। कप्तान हार्दिक पांड्या ने विजय शंकर को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया था मगर बैटिंग करने के लिए उन्होंने जोशुआ लिटिल की जगह विजय शंकर पर भरोसा जताया। वहीं विजय शंकर ने हार्दिक पांड्या के भरोसे पर खरा उतरते हुए गुजरात को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली जो गुजरात की जीत के लिए बेहद उपयोगी साबित हुई। उनका स्ट्राइक रेट 126.9 का रहा।
 
मुकेश ने फेंका महंगा ओवर
दिल्ली की टीम के गेंदबाज भी टीम का साथ नहीं दे सके। तेज गेंदबाज मुकेश ने 16वें ओवर में पूरा मैच गुजरात के पाले में पहुंचा दिया। इस ओवर तक गुजरात को 30 गेंदों में 46 रनों की जरुरत थी, मगर डेविड मिलर मुकेश पर कहर बनकर टूटे। तेज गेंदबाज की फिरकी पर मिलर ने 2 छक्के और एक चौका जमाया। इस 16वें ओवर में गुजरात की टीम से रनों का बोझ काफी कम हुआ। इसके बाद अंतिम चार ओवर में गुजरात को महज 26 रनों की दरकार थी, जिसे टीम ने सिर्फ 13 गेंदों में ही हालिस कर लिया और मुकाबला जीत लिया।

Loading

Back
Messenger