Breaking News

Ajinkya Rahane को WTC फाइनल खेलने का मिला मौका, सिर्फ IPL के प्रदर्शन के दम पर नहीं किया कमाल

भारतीय क्रिकेट टीम जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेगी उसका ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है। इस बार बीसीसीआई ने टीम में कई शानदार खिलाड़ियों को जगह दी है। बीसीसीआई ने टीम में कई चौंकाने वाले नाम को शामिल किया है जबकि कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। 

इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलने के लिए सीनियर क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को जगह मिली है। इसी के साथ एक बार फिर से वो टीम का हिस्सा बने है। अजिंक्य रहाणे के होने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में टीम को मजबूती मिलेगी। 34 वर्षीय अजिंक्य रहाणे टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टीम में जगह मिलना बेहद चौंकाने वाला है क्योंकि उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला जनवरी 2022 में खेला था। यानी एक वर्ष से अधिक का समय बीतने के बाद उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली है।

आईपीएल में किया धमाल
वर्तमान में जारी इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबलों में अजिंक्य रहाणे दमदार प्रदर्शन कर रहे है। आईपीएल की 5 पारियों में उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। मगर सिर्फ आईपीएल में उनके खेल को देखकर ही उन्हें इतनी अहम टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। उन्होंने लंबे अर्से से अपने खेल को साबित किया है जिसकी बदौलत उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप की टीम में जगह मिली है। 

बता दें कि आईपीएल से पहले अजिंक्य रहाणे फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलते दिखे थे। इस टूर्नामेंट में अजिंक्य रहाणे के बल्ले से ढ़ेरों रन निकले थे। मुंबई की टीम की कप्तानी करते हुए रहाणे ने सात मैचों में 11 पारियों में खेलते हुए 58 की औसत से 634 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला था। उन्होंने 204 रनों की बड़ी पारी भी खेली थी। रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा था कि भारत में टेस्ट मैच में मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है। विराट कोहली से लेकर चेतेश्वर पुजारा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि इसके लिए कई खिलाड़ियों को काभी संघर्ष करना पड़ा है।

बता दें कि रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे के अलावा सरफराज अहमद ने 6 मैच की 9 पारियों में 556 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वहीं फाइनल खेलने के लिए सरफराज से अधिक तरजीह अजिंक्य को दी गई है। दरअसल वर्तमान मे श्रेयस अय्यर चोटिल है, जिस कारण रहाणे को टीम में शामिल किया गया है। वहीं अजिंक्य अन्य खिलाड़ियों की अपेक्षा अधिक अनुभवी है। वो इंग्लैंड में भी खेल चुके है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने कई मुकाबले खेले हैं जिनमें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ऐसे में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के एंगल को देखते हुए चयनकर्ताओं ने शानदार फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह दी है।

आंकड़ों पर गौर करें तो अजिंक्य रहाणे ने अब तक 82 टेस्ट मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए वो 12 शतक और 25 अर्धशतकों की मदद से 5 हजार रन बना चुके है। वहीं इंग्लैंड में अजिंक्य रहाणे ने कुल 15 टेस्ट मुकाबले खेले है। इनमें 29 पारियों में 26 की औसत से एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से उन्होंने 729 रन बनाए है। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 103 रनों का रहा है। 

वहीं फर्स्टक्लास क्रिकेट में अजिंक्य कुल 39 शतक जड़ चुके है। बता दें कि अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके है। वर्ष 2020-21 में विराट कोहली की गैर मूजदगी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इस सीरीज में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे ने 17 टेस्ट की 32 पारियों में 38 की औसत से 1090 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 147 रन का है। वहीं आईपीएल में भी रहाणे का बल्ला जमकर रन ठोक रहा है। उनके बल्ले से इस सीजन में 200 के स्ट्राइक रेट से 200 से अधिक रन निकले है। वो महज 19 गेंद में अर्धशतक जड़ने का कारनामा भी कर चुके है। 

Loading

Back
Messenger