Breaking News

T20 में खत्म हो गया कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल का करियर! कोच द्रविड़ ने दिए बड़े संकेत

पुणे। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। अब तक दो मुकाबले हुए हैं। दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबले जीते हैं। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबलों में विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। इसके बाद से इन तीनों खिलाड़ियों को लेकर लगातार कई सवाल भी उठ रहे हैं। सवाल यह भी है कि क्या T20 में इन तीन खिलाड़ियों का कैरियर खत्म हो गया है? इसी संदर्भ में भारतीय टीम के मुख्य कोच और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान आया है। राहुल द्रविड़ ने कहा कि युवा खिलाड़ी काफी हुनरमंद हैं और सीखने की कोशिश कर रहे हैं। यह आसान नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीखना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। हमें इनके साथ संयम से काम लेना होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2023 को लेकर PCB चीफ नजम सेठी के आरोप पर आया ACC का बयान, हो गई बेइज्जती

राहुल ने साफ तौर पर कहा कि श्रीलंका के पास अनुभवी अंतिम प्लेइंग इलेवन है जबकि भारत ने 2 महीने पहले हुए टी-20 विश्व कप की तुलना में अपनी टीम को बिल्कुल बदल दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम अगले T20 विश्वकप के लिए टीम को तैयार कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि हमने इस टी-20 श्रृंखला के पहले आखरी T20 मुकाबला मुकाबला विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वर्तमान में देखें तो उस टीम के तीन या चार खिलाड़ी ही टीम में मौजूद हैं। अगले टी20 के लिहाज से हम टीम पर काम कर रहे हैं। हमारी टीम बिल्कुल नई है। आपको बता दें कि दूसरे T20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद कई सवाल उठाए जा रहे हैं। लेकिन कोच राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों का बचाव किया है। 
 

इसे भी पढ़ें: Happy Birthday Kapil Dev: ‘भारत में पिछले 40 साल में कोई तेज गेंदबाज पैदा नहीं हुआ’, फिर दुनिया के सामने आया वो दाकड़ आलराउंडर जिसने बदल दिया पूरा खेल

इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अब फोकस भारत में होने वाले वनडे विश्व कप पर है। द्रविड़ का मानना है कि अधिक से अधिक युवाओं को टी20 खेलने का मौका देने का यह सही समय है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि इस साल वनडे विश्व कप होना है। उस पर अधिक फोकस रहेगा। उसके बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप है। ऐसे में टी20 मैचों में युवाओं को मौके दिये जा सकते हैं। भारत ने इस श्रृंखला में शिवम मावी, उमरान मलिक, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी जैसे युवाओं को मौका दिया। द्रविड़ ने कहा कि उन्हें मौके देने के साथ उनका साथ देने की भी जरूरत है। हमें इनके साथ संयम से काम लेना होगा। हमें यह भी समझना होगा कि इस तरह के मैच आयेंगे ही।

Loading

Back
Messenger