Breaking News

ईडन गार्डन्स की दीवार गिरी, कोलकाता में खेला जाएगा पहला NED vs BA मुकाबला

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच से पूर्व एक बड़ी दुर्घटना होने की खबर सामने आ रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, स्टेडियम की बाहरी दीवार का एक हि्सा अर्थ-मूविंग मशीन से  टकरा गई जिसके बाद दीवार ढह गई। हालांकि, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत कार्य के दौरान ये हादसा हुआ था और क्षतिग्रस्त हिस्से को जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। दीवार का जो हिस्सा गिरा वह गेट 3 और 4 के बीच है। 
वहीं कोलकाता स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला नीदरलैंड्स बनाम बांग्लादेश मुकाबले के रूप में ईडन गार्डन्स पर वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेला जाएगा। इसके बाद मंगलवार को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच होगा। वहीं 5 नवंबर को भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। वहीं 11 नवंबर को इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ेगी। 16 नवंबर को ईडन गार्डन्स के मैदान पर ही सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 
ईडन गार्डन्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच केला जाना है। हालांकि, ये दोनों टीमें लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इस मैच में हारने वाली टीम का अधिकारिक रूप से वर्ल्ड कप का सफर समाप्त हो सकता है। वहीं दूसरा मैच यहां पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा। खराब फॉर्म से जूझ रही पाकिस्तानी टीम के लिए सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए ये मैच बेहद अहम रहने वाला है।

Loading

Back
Messenger