Breaking News

IND vs ENG: धर्मशाला में कुलदीप यादव का चला जादू, टेस्ट क्रिकेट में पूरा किया विकेटों का पचासा, जानें रिकॉर्ड

कुलदीप यादव ने धर्मशाला में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया। पांचवें टेस्ट मैच में उन्होंने पंजा खोला। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज किया। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा फाइव विकेट हॉल प्राप्ट करने से पहले वे टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का अर्धशतक भी पूरा करने में सफल हुए थे। उन्होंने चौथे विकेट के साथ 50वां विकेट टेस्ट करियर में पूरा किया। 

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने जैसे ही 100वां टेस्ट मैच खेल रहे जॉनी बेयरस्टो को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया। वैसे ही वे 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में शामिल हो गए। उन्होंने 1871वीं गेंद पर 50वां विकेट निकाला। इसी के साथ वे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय बने, क्योंकि उनसे पहले स्पिनर अक्षर पटेल ने 2205 गेंदों में और पेसर जसप्रीत बुमराह ने 2465 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में 50 सफलताएं अपने नाम की थीं। 

इनता ही नहीं, कुलदीप यादव पिछले 100 साल में सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। वे तीनों फॉर्मेट में 50 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने ये कमाल भारत के लिए किया है। 

Loading

Back
Messenger