Breaking News

न्यूजीलैंड के 5 खिलाड़ी चोटिल, हेनरी के विकल्प के तौर पर जैमीसन को बुलाया

न्यूजीलैंड टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों से परेशान हैं। जिस कारण तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर काइल जैमीसन बतौर मैट हेनरी के कवर वर्ल्ड कप के लिए उन्हें बुलाया गया है। बाएं हाथ के पेसर मैट हेनरी अपनी दाहिनी हैमस्ट्रिंग के स्कैन के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। वहीं लॉकी फर्ग्यूसन लगातार अपनी चोट से उबर रहे हैं।

वहीं न्यूजीलैंड को शनिवार को बेंगलुरु में पाकिस्तान का सामना करना है।
टूर्नामेंट के आखिरी चरण के मैचों से पहले दो तेज गेंदबाजों के साथ पांच खिलाड़ियों के चोटिल होने से न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल स्थिति में है।
 नियमित कप्तान केन विलियमसन (अंगूठा), लॉकी फर्ग्यूसन (टखना) और मार्क चैपमैन (पैर की मांसपेशियों) पहले से ही चोटों से जूझ रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में हेनरी और जेम्स नीशम भी चोटिल हो गये।
हेनरी की दाहिनी हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों) के स्कैन के नतीजों के इंतजार के बीच न्यूजीलैंड को जैमीसन को भारत बुलाने पर मजबूर होना पड़ा।

 बता दें कि, जैमीसन पहले भी टीम में टिम साउदी के विकल्प के तौर पर थे।
मुख्य कोच गैरी स्टीड ने एक बयान में कहा, ‘‘मैट (हेनरी) की चोट की गंभीरता और पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कम समय के बीच हम शनिवार के मैच के लिए टीम में गेंदबाज कम होने का जोखिम नहीं उठा सकते है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैट ने पिछले दो विश्व कप चक्र में एकदिवसीय क्रिकेट में हमारे लिए विश्व स्तरीय प्रदर्शन किया है, इसलिए हम आज स्कैन परिणामों का अकलन करेंगे।
स्टीड ने कहा कि जैमीसन भारत लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘ जैमीसन आज भारत पहुंच जायेगा और हम टीम में उसका वापस स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। वह शुक्रवार को हमारे साथ इस सोच से अभ्यास करेगा कि शनिवार के मैच के लिए उपलब्ध रहे।”

Loading

Back
Messenger