मैड्रिड। बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड ने रविवार को अपने-अपने मैच जीतकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में खिताबी दौड़ की जंग को रोचक बनाए रखा।
बार्सिलोना ने पेड्री के गोल की मदद से गेटाफे को 1-0 से हराकर शीर्ष पर अपनी बढ़त छह अंक की कर दी लेकिन रियाल मैड्रिड ने इसके कुछ देर बाद ही एथलेटिक बिलबाओ को 2-0 से पराजित करके दोनों टीमों के बीच अंतर फिर से तीन अंक का कर दिया।
इसे भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023 : भारत की टूटी विजेता बनने की उम्मीद, न्यूजीलैंड से हारकर क्रॉसओवर मुकाबले में हुआ बाहर
बार्सिलोना के 17 मैचों में 44 जबकि रियाल मैड्रिड के इतने ही मैचों में 41 अंक हैं। बार्सिलोना ने अपने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की है।
एक अन्य मैच में विल्लारीयाल ने दानी परेजो के पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से गिरोना को 1-0 से हराया।