Breaking News

La Liga: बार्सीलोना ने केडिज को 2-0 से हराया

मैड्रिड। बार्सीलोना ने रविवार को यहां केडिज को 2-0 से हराकर ला लीगा फुटबॉल लीग के शीर्ष पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है।
बार्सीलोना की ओर से सर्जी रोबर्टो और रोबर्ट लेवानदोवस्की ने गोल दागे जिससे बार्सीलोना ने लीग में लगातार सातवीं जीत दर्ज की और दूसरे स्थान पर चल रहे मैड्रिड पर अपनी बढ़त बनाए रखी।
मैड्रिड ने शनिवार को ओसासुना को 2-0 से हराकर बार्सीलोना की बढ़त को पांच अंक तक सीमित कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी भारतीय टीम, आयरलैंड के खिलाफ दर्ज करनी होगी बड़ी जीत

अन्य मुकाबलों में एंटोनी ग्रिजमैन के गोल से एटलेटिको मैड्रिड ने एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से हराया जबकि सेविला को रायो वालेकानो ने 1-1 से ड्रॉ पर रोका।इंजरी टाइम में सर्जी डार्डर के गोल की मदद से एस्पानयोल ने अंतिम स्थान पर चल रहे एल्शे को 1-0 से हराया।

Loading

Back
Messenger