Breaking News

IndvsNZ के बीच मुकाबले के दौरान Virat-SKY के बीच देखने को मिली तालमेल की कमी, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में भारत ने चार विकेट से दमदार जीत हासिल कर ली है। इस पूरी टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम का जलवा कायम रहा है। भारतीय टीम ने रविवार को जैसे ही पांचवीं जीत हासिल की वैसे ही वह शीर्ष स्थान पर प्वाइंट्स टेबल में काबिज हो गया है।
 
इस मैच में विराट कोहली ने 95 रन की धमाकेदार पारी के लिए जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटका कर न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। इस मैच के दौरान एक बेहद रोचक किस्सा हुआ जब मैदान में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच तालमेल की कमी देखने को मिली थी। दोनों बल्लेबाजों के बीच तालमेल की कमी के कारण सूर्यकुमार यादव को सस्ते में ही अपना विकेट गंवाना पड़ा। इस कारण सूर्यकुमार यादव रन आउट का शिकार हो गए। वर्ल्ड कप जैसे मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच तालमेल की इस कमी को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग काफी चर्चा कर रहे हैं।

 
बता दें कि भारतीय पारी के 34 में ओवर में अंतिम गेंद डाली गई जब सूर्यकुमार यादव स्ट्राइक पर थे। सूर्या ने गेंद मारी और सिंगल लेने की कोशिश के लिए दौड़े जिसके साथ ही विराट ने भी एक रन के लिए दौड़ लगाई। इसी बीच विराट कोहली ने एक समय के बाद खुद को रोक लिया जबकि सूर्यकुमार यादव आधी से ज्यादा पिच को क्रॉस करके दूसरे छोर तक पहुंच गए। इसी बीच जब विराट ने देखा तो वह अपनी क्रिज पर लौट आए और सूर्या ने भी वापस जाने के लिए दौड़ लगाई लेकिन तब तक सूर्या रन आउट का शिकार हो गए। सीधे तौर पर एक खिलाड़ियों में तालमेल की कमी का नतीजा था कि सूर्या को अपना विकेट वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में ही इतनी जल्दी गंवाना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों ने एक बार भी इस दौरान आई कॉन्टैक्ट नहीं किया, जिसका नतीजा सूर्या को विकेट गंवाकर चुकाना पड़ा। आईसीसी वर्ल्ड कप में पदार्पण कर रहे सूर्यकुमार यादव चार गेंद में सिर्फ दो रन ही बना सके और रन आउट का शिकार हो गए। सूर्यकुमार यादव के रन आउट होने के पीछे सोशल मीडिया पर फैंस सीधे तौर पर विराट कोहली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी के कारण खुद विराट कोहली भी दुखी नजर आए।

Loading

Back
Messenger