Breaking News

लाहिड़ी, डेचैम्ब्यू के शानदार खेल से ‘क्रशर्स’ ने एलआईवी गोल्फ फाइनल में टीम खिताब जीता

अनिर्बान लाहिड़ी ने सात अंडर 65 का स्कोर किया और ब्रायसन डेचैम्ब्यू ने आखिरी नौ होल में कमाल की वापसी करते हुए रविवार को यहां ‘क्रशर्स’ को एलआईवी गोल्फ टीम स्पर्धा में ‘रेंजगोट्स’ पर दो शॉट की जीत दिलाई।

  एलआईवी गोल्फ के दूसरे सत्र के आखिरी आयोजन में प्रत्येक टीम के सभी चार खिलाड़ियों के स्कोर को गिना गया। इसमें क्रशर्स की टीम शीर्ष पर रही।
लाहिड़ी के अलावा क्रशर्स टीम में शामिल डेचैम्ब्यू ने 67, चार्ल्स हॉवेल ने 72 और पॉल केसी ने 73 का स्कोर बनाया।

Loading

Back
Messenger