भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने इंटरनेशनल सीरीज वियतनाम गोल्फ प्रतियोगिता के चौथे दौर में शनिवार को यहां आठ अंडर का शानदार कार्ड खेला और संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
लाहिड़ी ने 20 लाख डॉलर (लगभग 16.37 करोड़ रुपये) इनामी एशियाई टूर के इस प्रतियोगिता के शुरूआती तीन दौर में 10 अंडर का स्कोर किया था। वह शनिवार को संयुक्त 13वें स्थान पर थे।
रविवार को अपने 18वें होल के खेल के बाद वह तालिका में शीर्ष पर पर पहुंच गये थे लेकिन जिम्बाव्वे के कीरान विंसेंट ने अपने 18वें होल में 12 फुट की दूरी से बर्डी लगाकर एक शॉट से जीत दर्ज की।
विंसेंट ने छह अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 19 अंडर का रहा।
एस चिक्कारंगप्पा (सात अंडर 65) ने भी आखिरी दौर में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह संयुक्त 27वें स्थान पर रहे। हनी बैसोया (68) ने सप्ताह की शुरुआत 65 के स्कोर साथ की लेकिन फिर 73 और 72 के स्कोर के कारण संयुक्त 40वें स्थान पर रहे।
वीर अहलावत (69) संयुक्त 56वें, करणदीप कोचर (69) संयुक्त 61वें, जबकि कार्तिक शर्मा (73) और एसएसपी चौरसिया (75) संयुक्त 71वें स्थान पर रहे।