Breaking News

शूटिंग में लक्ष्य श्योराण ओलंपिक कोटे से चूके, ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष

एशियाई खेलों के सिल्वर मेडल विजेता लक्ष्य श्योराण ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। लेकिन पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने से मामलू अंतर से चूक गए।
 
श्योराण 50 शॉट के फाइनल में तीसरे स्थान पर रहे। 15 साल की उम्र में ईरान के मोहम्मद बेरानवांड ने गोल्ड जीतकर पहला कोटा हासिल किया। जबकि चीन के गुओ युहाओ को सिल्वर मेडल के साथ दूसरा कोटा मिला। श्योराण और गुओ के बीच 40 शॉट के बाद टाई हुआ था, लेकिन शूटआफ में चीनी निशानेबाज ने बाजी मार ली। इससे पहले वह क्वालीफिकेशन दौर के बाद 119 अंक के साथ चौथे स्थान पर थे। 
महिला शॉटगन क्वालीफायर में राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडल विजेता श्रेयसी सिंह को महिलाओं के ट्रैप वर्ग में पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा। वह पांच दौर में 115 अंक लेकर फाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल में 19 अंक ही बना सकी। ताइपै की वान यू लियू को गोल्ड और चीन की शिंकियू झांग को सिल्वर मेडल मिला। 
भारत की श्रेयसी, मनीषा कीर और भव्या त्रिपाठी ने टीम वर्ग में कुल 328 स्कोर करके सिल्वर मेडल जीता। चीन को गोल्ड और कजाखस्तान को ब्रॉन्ज मिला। 

Loading

Back
Messenger