Breaking News

Leagues Cup Football: मेस्सी ने फिर दागा गोल, इंटर मियामी फाइनल में

चेस्टर। लियोनेल मेस्सी ने लगातार गोल का सिलसिला जारी रखते हुए इंटर मियामी की एक और जीत में योगदान दिया।
इंटर मियामी ने फिलाडेल्फिया को 4 . 1 से हराकर लीग्स कप फुटबॉल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मेस्सी ने 20वें मिनट में गोल दागा था।

इसे भी पढ़ें: Western and Southern Open: अमेरिका में 2021 के बाद पहला मैच हारे जोकोविच

सात बार के बलोन डिओर विजेता अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता मेस्सी का छह मैचों में नयी टीम के लिये यह नौवां गोल था। मेस्सी की वजह से इस मैच के टिकट एक हजार डॉलर से भी अधिक में बिके।
अब मियामी का सामना फाइनल में नैशविले या मैक्सिको के क्लब मोंटेरे से होगा।

Loading

Back
Messenger