Breaking News

जानें कैसे होता है FIFA World Cup के लिए टीमों और खिलाड़ियों का चयन, ये है पूरा प्रोसेस

फीफा विश्व कप 2022 का आगाज होने में कुछ ही समय शेष है। फीफा दुनिया भर में होने वाले खेल टूर्नामेंट में सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट माना जाता है। फीफा का आयोजन हर चार वर्ष में एक बार होता है, जिसके पूरे विश्व भर में सबसे अधिक दर्शक है। इस टूर्नामेंट में कई देशों की टीमें फीफा का खिताब जीतने के लिए एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरती है।
 
बता दें कि फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास महत्व और फैन फॉलोइंग है, जिसके देखते हुए ये टूर्नामेंट दुनिया भर के फुटबॉल फैंस के आकर्षण का केंद्र होता है। वहीं इस टूर्नामेंट में फुटबॉल फैंस को कई दिग्गज और शानदार खिलाड़ियों को एक साथ देखने का भी मौका मिलता है। जानकारी के मुताबिक फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी, स्पेन, ब्राजील और अर्जेंटीना जैसी प्रमुख टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं जो कि इसका रूख बदलने का दम रखती है। 
 
जानें क्या है फीफा विश्व कप
फीफा विश्व कप का आयोजन हर चार वर्ष में किया जाता है, जिसके जरिए दुनिया को सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम मिलती है। इसके जरिए एक टीम शीर्ष टीम साबित होती है। विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए हर महाद्वीप की अपनी टीम होती है, जिसे खास तरीके सेचुना जाता है। फीफा विश्व कप में कुल 32 टीमों को खिलाया जाता है, जिनमें से एक टीम विश्व विजेता बनती है।
 
बता दें कि पहले राउंड जिसे की ग्रुप स्टेज कहा जाता है, में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें आठ ग्रुपों में बांटा गया है। हर टीम को अपने ग्रुप की अन्य तीन टीमों के साथ खेलना होता है। ग्रुप की शीर्ष दो टीमों नॉक आउट स्टेज में जाने का मौका मिलेगा। इस स्टेज में 16 टीमें पहुंचेंगी। सभी टीमों के बीच 90 मिनट का मैच खेला जाएगा। अगर इस दौरान नतीजा नहीं निकलता है तो 30 मिनट का अतिरिक्त खेल खेला जाएगा, जिसमें पेनल्टी शूटआउट भी खेला जाता है।
 
जानें क्या है फीफा का अर्थ
बता दें कि फीफा फुटबॉल का वैश्विक शासी निकाय है जो की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी पेशेवर फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। फुटबॉल विश्व कप का आयोजनकर्ता भी फीफा ही है। बता दें कि फीफा का पूरा अर्थ “फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन” है। इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में स्थित है। वर्तमान में, फीफा में दुनिया भर के 211 सदस्य देश शामिल हैं। फीफा के वर्तमान अध्यक्ष गियान्नी इन्फेंटिनो हैं, जो 2016 में इस पद के लिए चुने गए थे।
 
विश्व कप में कितनी टीमें हैं?
फीफा के जो भी सदस्य देश होते हैं वैसे तो वो सभी फीफा विश्व कप में पहुंचने के पात्र होते है। इस सभी टीमों में पहले महाद्वीपीय योग्यता के माध्यम से देखा जाता है कि कौन सी टीम फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगी। इस तरह दुनिया भर से कुल 32 टीमों का ही चयन होता है जो फीफा विश्वकप में हिस्सा लेती है। फीफा विश्व कप 2022 के लिए कुल 32 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। ये टीमें आठ ग्रुपों में बांटी गई है, जिसके बाद हर ग्रुप में चार टीमें आती है। इन टीमों के साथ विश्व कप का आयोजन होता है। हालांकि अगले विश्व कप यानी वर्ष 2026 में होने वाले विश्वकप के दौरान 48 टीमों के साथ विश्वकप का आयोजन किया जाएगा।
 
ऐसे होता है खिलाड़ियों का चयन
हर टीम का मुख्य कोच विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए टीम के 26 शानदार खिलाड़ियों का चयन करता है। बता दें कि बीते विश्व कप के दौरान 23 खिलाड़ियों का चयन किया गया था मगर इस बार खिलाड़ियों के चयन को बढ़ा दिया गया है। इन टीमों के कोचों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का चयन करने की होती है। ऐसे में कोच अपने देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों पर कड़ी निगरानी करते हैं और उनके द्वारा पूर्व में दिखाए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर विश्व कप में उनका चयन किया जाता है। 
 
बता दें कि खिलाड़ी के पास उस देश का पासपोर्ट होना आवश्यक होता है, जिस देश की तरफ से उन्हें खेलना होता है। वहीं जिन खिलाड़ियों के पास दोहरी नागरिकता है उनके पास ये अधिकार होता है कि वो चुन सकें कि उन्हें किस टीम से खेलना है। खास बात है कि टीम के खिलाड़ियों के पास किसी अन्य टीम की तरफ से खेलने का विकल्प भी होता है मगर इस विकल्प को वो सिर्फ 21 वर्ष की उम्र तक उपयोग कर सकते है। हालांकि 21 वर्ष की उम्र के बाद सिर्फ एक बार ही खिलाड़ी अपनी टीम छोड़कर किसी अन्य टीम के साथ जुड़ सकते है।

Loading

Back
Messenger