Breaking News

लेहेका ने ज्वेरेव को हराया, चेक गणराज्य ने जर्मनी पर 2-0 से बढ़त बनाई

जिरी लेहेका ने विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-4, 6-2 से हराया जिससे चेक गणराज्य ने शनिवार को यहां यूनाइटेड कप टेनिस टूर्नामेंट में जर्मनी पर 2-0 से बढ़त बनाई।
विश्व में 81वें नंबर के 21 वर्षीय खिलाड़ी लेहेका ने ग्रुप सी के इस मैच में चार बार अपने प्रतिद्वंदी की सर्विस तोड़ी।
लेहेका की जीत के बाद मैरी बुजकोवा ने दूसरे मैच में जुले निमेयर को 6-2, 7-5 से हराकर चेक गणराज्य को 2-0 की बढ़त दिला दी। चेक गणराज्य की नंबर एक महिला खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा रविवार को लौरा सीगमंड को हराकर यह मुकाबला अपने देश के नाम कर सकती है।

ब्रिसबेन में खेले जा रहे एक अन्य मुकाबले में ब्राजील ने नार्वे पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
विश्व की 15वीं वरीयता प्राप्त बीट्रिज हद्दाद मैया ने नॉर्वे की मैलेन हेल्गो को 6-4, 6-2 से जबकि फिलिप मेलिगेनी अल्वेस ने विक्टर डुरासोविच को 6-3, 6-3 से हराकर ब्राजील को 2-0 से बढ़त दिलाई।
शुक्रवार को समाप्त हुए मैचों के बाद ग्रुप ए में यूनान (4-1), ग्रुप बी में स्विट्जरलैंड (5-0), ग्रुप सी में अमेरिका (4-1), ग्रुप डी में ब्रिटेन (3-2), ग्रुप ई में इटली 3-2 और ग्रुप एफ में फ्रांस (5-0) शीर्ष पर बने हुए थे।

Loading

Back
Messenger