Breaking News

IPL खेलने के लिए Punjab में होगी इस घातक खिलाड़ी की वापसी, विस्फोटक ऑलराउंडर जल्द जुड़ेगा टीम के साथ

इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन जल्द ही पंजाब कैपिटल्स की जर्सी पहने आईपीएल में हिस्सा लेते दिखाई देंगे। इंग्लैंड के बल्लेबाज ने उम्मीद जताई है कि उन्हें इंग्लैड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से जल्द ही फिटनेस मंजूरी मिल जाएगी जिसके बाद वो आईपीएल में हिस्सा ले सकेंगे।
माना जा रहा है कि 29 वर्षीय खिलाड़ी ने लंबे समय से चली आ रही चोट से ऊबरने में सफलता हासिल की है जिसके बाद वो अपने घुटने की चोट से उबरेंगे। लियाम लिविंगस्टोन का कहना है कि वो अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे है। संभावना है कि वह अपनी टीम पंजाब किंग्स से 10 अप्रैल को जुड़ेंगे। लिविंगस्टोन चार महीने पहले पाकिस्तान में टेस्ट पदार्पण के दौरान चोटिल हो गए थे। इससे पहले लिविंगस्टोन संभावना जता चुके थे कि वो पंजाब की टीम के दूसरे मुकबाले में उपलब्ध होंगे मगर ऐसा नहीं हो सका।
 
दरअसल लिविंगस्टोन के घुटने में चोट लगी है जिसके कारण वह उसके बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए। इस बीच उनकी पिछले साल के टखने की चोट भी उभर आई थी। आईपीएल के एक सूत्र ने कहा कि लिविंगस्टोन 10 अप्रैल को भारत आ रहे है। इस सूत्र ने कहा, ‘‘ वह सोमवार को यहां पहुंच जायेंगे।’’ पंजाब किंग्स को अपना अगला मुकाबला नौ अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है और यह तय है कि टीम को इस मैच में लिविंगस्टोन की सेवाएं नहीं मिलेंगी। 
 
वह हालांकि 13 अप्रैल को सत्र में टीम के चौथे मैच के लिए मैदान पर उतर सकते है। लिविंगस्टोन ने गुरुवार को कहा कि वह पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब है। लिविंगस्टोन ने कहा,‘‘ मैं अब उस मुकाम पर पहुंच रहा हूं। पिछले दो महीने बेहद मुश्किल रहे लेकिन आखिरकार अब मैं छोटे बच्चे की तरह क्रिकेट खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’’ 
 
उन्होंने कहा,‘‘ उम्मीद है कि अगले दो दिन के अंदर मुझे वहां जाने के लिए मंजूरी मिल जाएगी। मैं खेलने के लिए बेताब हूं और उम्मीद है कि अगले 48 घंटों में आखिरकार मुझे इसकी मंजूरी मिल जाएगी।’’ लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिए अहम खिलाड़ी हैं। टीम ने उन्हें पिछले साल नीलामी से पहले 11.50 करोड़ रुपये के करार पर रिटेन किया था। उन्होंने पिछले सत्र में 182.08 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए थे।

Loading

Back
Messenger