Breaking News

मुंबई के Wankhede Stadium में Sachin Tendulkar की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को जल्द ही भारतीय और मुंबई क्रिकेट में उनके योगदान के लिए सबसे बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। इस वर्ष 23 अप्रैल को उनके 50वें जन्मदिन के मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अनोखे रूप में सम्मानित किए जाने की तैयारी है। 

खास बात है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दशक बाद, दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की एक आदमकद प्रतिमा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के अंदर स्थापित की जाएगी। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में वैसे तो सचिन तेंदुलकर ने कई मुकाबले खेले थे मगर वर्ष 2013 में इसी मैदान में उन्होंने अपना अंतिम मुकाबला भी खेला था।

जानकारी के मुताबिक सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण या तो 23 अप्रैल को यानी सचिन के 50वें जन्मदिन के अवसर पर, हो सकता है। इसके अलावा संभावना है कि इस वर्ष के अंत तक यानी विश्व कप 2023 के दौरान भी इसका अनावरण हो सकता है। इस संबंध में खुद सचिन तेंदुलकर भी सहमति दे चुके हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक वानखेड़े स्टेडियम में लगने वाली ये अपनी तरह की पहली प्रतिमा होगी। इस प्रतिमा को लगाने के लिए अभी जगह फाइनल नहीं की गई है मगर कुछ दिनों में इसकी जगह भी फाइनल कर ली जाएगी।

जानकारी के मुताबिक भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के लिए क्रिकेट सबकुछ है। ऐसे में क्रिकेट जगत में उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद करने के उद्देश्य से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से टोकन के तौर पर ये मूर्ति लगाई जाएगी। बता दें कि देश भर में कई क्रिकेट स्टेडियम हैं, मगर उनमें किसी तरह की आदमकद मूर्ति रखने होने की जानकारी नहीं है।

इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कर्नल सीके नायडू की केवल तीन अलग-अलग प्रतिमाएँ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, आंध्र में VDCA स्टेडियम और इंदौर के होलकर स्टेडियम में स्थापित की गई हैं। इसके बाद सचिन तेंदुलकर की मूर्ति स्थापित किए जाने की भी तैयारी है।

सचिन के नाम पर है स्टैंड
बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में पहले से ही सचिन तेंदुलकर के नाम पर एक स्टैंड है। इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम पर एक कॉर्पोरेट बॉक्स भी है। इसके अलावा एक अन्य स्टैंड पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर के नाम पर है। आंकड़ों के अनुसार सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट, 463 ODI और एक T20I खेला है। उनके पास प्रारूपों में 34, 357 रन हैं और सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक – 100 का रिकॉर्ड है।

Loading

Back
Messenger