Breaking News

David Beckham की टीम के साथ जुड़े Lionel Messi, स्वागत करते हुए शेयर किया खास मैसेज

अर्जेंटीना को विश्व कप विजेता बनाने में अहम योगदान देने वाले खिलाड़ी लियोनेल मेसी अब नए क्लब में जुड़ गए है। लियोनेल मेसी अब पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और इंटर मियामी के मालिक डेविड बेकहम के क्लब के साथ जुड़े है। लियोनेल मेसी के डेविड बेकहम के क्लब के साथ जुड़ने पर खुद डेविड बेकहम ने भी उनके स्वागत में खास मैसेज शेयर किया है।
 
लियोनेल मेसी शनिवार यानी 15 जुलाई को ही इंटर मियामी क्लब के साथ जुड़ गए है। इंटर मियामी ने ट्विटर पर अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी के लिए खास मैसेज भी शेयर किया है। बेकहम ने मेस्सी के अपने क्लब के साथ जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर की। फुटबॉल दिग्गज डेविड बेकहम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा था, “हमारी कहानी का अगला अध्याय यहां से शुरू होता है। दस साल पहले जब मैंने यह यात्रा शुरू की थी, तो मैंने दुनिया के महानतम खिलाड़ियों को मियामी में लाने का सपना देखा था.. वे खिलाड़ी जिन्होंने उस महत्वाकांक्षा को साझा किया जो मेरे मन में थी मैं इस देश में फुटबॉल को विकसित करने और इस खेल में एक विरासत बनाने में मदद करने के लिए एलए गैलेक्सी में शामिल हुआ, जिसे हम बहुत पसंद करते हैं।”
उन्होंने कहा कि ये सपना सच हो गया है और इसपर मुझे गर्व है। लियोनेल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हमारे क्लब में शामिल हुए है। मुझे एक दोस्त, एक अद्भुत व्यक्ति और उसके खूबसूरत परिवार का हमारे इंटर मियामी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए भी खुशी हो रही है। 
 
बता दें कि लियोनेल मेसी मेजर लीग सॉकर में अपना पदार्पण करने जा रहे है। इससे पहले लियोनेल मेसी ने फ्रेंच लीग 1 में खेला है। इस लीग में खेलते हुए एक बार लीग विजेता भी बन चुके है। उन्होंने फ्रेंच लीग में शानदार प्रदर्शन किया। वर्ष 2022-23 में वो लीग में शीर्ष असिस्ट प्रोवाइडर के तौर पर उभरे थे। मेसी ने इस सीज़न में 32 लीग खेलों में खेला है। इस बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रांस के खिलाड़ी और अपने क्लब के साथी किलियन एम्बाप्पे को पीछे छोड़ दिया।

Loading

Back
Messenger