अर्जेंटीना की टीम के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी इन दिनों पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की जर्सी पहने खेलते हुए दिखते है। लगभग बीते दो वर्षों से लियोनेल मेस्सी फ्रांस के इस क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ जुड़े हुए है और इसी क्लब की ओर से खेलते हुए दिखते है। अब इस क्लब और लियोनेल मेसी को लेकर बड़ी खबर आ रही है जो क्लब और मेसी के फैंस को हैरान कर सकती है।
माना जा रहा है कि दो साल का अनुबंध खत्म होने के साथ ही लियोनेल मेसी फ्रांस के इस क्लब के साथ अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ाएंगे और वो क्लब को छोड़ सकते हैं। इस घटनाक्रम से अवगत एक व्यक्ति ने गोपनीयता की शर्त पर एसोसिएट प्रेस को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया मेस्सी आपसी सहमति से इस क्लब को छोड़ रहे हैं। पीएसजी ने क्लब की अनुमति लिए बिना सऊदी अरब की यात्रा करने के लिए मेस्सी को निलंबित कर दिया था जिसके एक दिन बाद अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी के क्लब को छोड़ने की खबर सामने आई है।
मेस्सी का सऊदी अरब में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यपूर्व के इस देश के साथ व्यावसायिक अनुबंध है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस सत्र के अंत में मोटी रकम पर सऊदी अरब के किसी क्लब से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा यह भी चर्चा है कि वह वापस बार्सिलोना लौट सकते हैं जहां उन्होंने अपने करियर का अधिकतर समय बिताया। उनके अमेरिका में मेजर लीग सॉकर में खेलने की भी चर्चा है।
सऊदी अरब के क्लब ने दिया ऑफर
इसी बीच सामने आया है कि लियोनेल मेसी भी अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर ही चल रहे है। लियोनेल मेसी फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद अब सऊदी अरब के एक क्लब के साथ जुड़ सकते है। लियोनेल मेसी सऊदी अरब के अल हिलाल क्लब के साथ जुड़ सकते है। उन्हें इस ग्रुप के साथ जुड़ने के लिए 3600 करोड़ रुपये सालाना (441 मिलियन डॉलर) का ऑफर दिया गया है।
इस संबंध में कतर में आयोजित हुए फीफा विश्व कप विजेता टीम के कप्तान के करीबी सूत्र ने जानकारी साझा की है। हालांकि इस संबंध में अल हिलाल क्लब और खुद लियोनेल मेसी की तरफ से किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि ये क्लब अल नस्र का प्रतिद्वंदी क्लब है जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो खेलते है।