अर्जेंटीना की टीम के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी इन दिनों इंटर मियामी की टीम से खेलते दिख रहे है। अमेरिका के क्लब इंटर मियामी की टीम भी अब जीत की राह पर है। लियोनेल मेसी जैसे अनुभवी खिलाड़ी के टीम में शामिल होने से साथी खिलाड़ियों का भी काफी उत्साहवर्धन हुआ है। लियोनेल मेसी के होने से क्लब के ड्रेसिंग रूम का माहौल भी बदला है।
इसी बीच विश्व कप विजेता अर्जेंटीना की टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अपनी नई अमेरिकन क्लब इंटर मियामी की टीम के साथी खिलाड़ियों को खास तोहफा दिया है। इस तोहफे से लियोनेल मेसी ने अपनी टीम का दिल जीत लिया है। जानकारी के मुताबिक लियोनेल मेसी के इस शानदार गिफ्ट और इस कदम से टीम के खिलाड़ी का भी अभिभूत हो गए है।
माना जा रहा है कि लियोनेल मेसी ने साथी खिलाड़ियों को बीट्स के हेडफोन गिफ्ट किए है। ये हेडफोन पिंक और काले रंग के हैं, जो की टीम की जर्सी का रंग है। इस हेडफोन पर क्लब का बैज भी बना हुआ है, जो खासतौर पर कस्टमाइज करवाया गया है।
अटलांटा यूनाइटेड के खिलाफ इंटर मियामी क्लब की टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद टीम के खिलाड़ी डीएंड्रे येडलिन को कस्टम-निर्मित हेडफोन पहने देखा गया है। उन्होंने पुष्टि की है कि ये हेडफोन टीम के सभी खिलाड़ियों को लियोनेल मेसी ने गिफ्ट की है। उन्होंने बताया कि पहले गेम के बाद मेसी ने सभी खिलाड़ियों को ये तोहफा दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले लियोनेल मेसी ने इंटर मियामी के साथी खिलाड़ी लियोनार्डो कैम्पाना की फ्लोरिडा के डीआरवी पीएनके स्टेडियम में टिकट दिलाने में मदद की थी।
जानकारी के मुताबिक टीम के सदस्य लियोनार्डो कैम्पाना ने टीम के ग्रुप चैट में पूछा था क्या किसी के पास टिकट है। इसके बाद मेसी ने पूछा तुम्हें कितने टिकट चाहिए। इसके बाद लियोनार्डो कैम्पाना की टिकट की तलाश खत्म हो गई थी।
अर्जेंटीना की टीम को दिए थे आईफोन
ये पहला मौका नहीं है जब लियोनेल मेसी ने अपनी टीम और साथी खिलाड़ियों के लिए कुछ खास किया हो। इससे पहले इस साल की शुरुआत में ही लियोनेल मेस्सी ने अपने विश्व कप विजेता अर्जेंटीना टीम के साथियों को 35 गोल्डन आईफोन गिफ्ट के तौर पर दिए थे। सात बार के बैलन डी’ओर विजेता ने फीफा विश्व कप 2022 जीतने वाली अर्जेंटीना टीम के सभी सहयोगी स्टाफ और टीम के सदस्यों को 24 कैरेट का कस्टमाइज्ड आईफोन गिफ्ट किया था। जानकारी के मुताबिक इस हर आईफोन पर खिलाड़ी का नाम, जर्सी नंबर और अर्जेंटीना की टीम का लोगो एन्ग्रेव था।