Breaking News

Lionel Messi के फैंस के लिए बुरी खबर, अब दिग्गज खिलाड़ी को खेलते हुए नहीं देख सकेंगे प्रशंसक, इस दिन होगा अंतिम मैच

अर्जेंटीना को विश्व कप खिताब जीताने वाले लियोनेल मेसी के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। फैंस अब अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खेलते हुए मैदान पर नहीं देख सकेंगे। वर्तमान में लियोनेल मेसी फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग की टीम पेरिस सेंट-जर्मेन की ओर से खेलते है।

इस संबंध में फ्रांस की टीम पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से ये जानकारी साझा की गई है। दरअसल ये जानकारी खुद क्लब के कोच क्रिस्टोफ गैल्टर ने एक जून को साझा की है। क्रिस्टोफ गैल्टर ने लियोनेल मेसी के क्लब का साथ छोड़कर जाने की खबरों को लेकर कहा कि दिग्गज लियोनेल मेसी इस सत्र के आखिरी तक ही क्लब के साथ जुड़े रहेंगे। इसके बाद वो क्लब से अलग हो जाएंगे।

गौरतलब है कि लियोनेल मेसी बीते काफी समय से फ्रांस के महत्वपूर्ण क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ जुड़े हुए है। जानकारी के मुताबिक इस सीजन में लियोनेल मेसी ने 21 गोल और 20 असिस्ट किए है। बता दें कि लियोनेल मेसी इससे पहले बार्सिलोना के साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने बार्सिलोना से अलग होकर पीएसजी का साथ थामा था।

इस दिन खेलने वाले है अंतिम मुकाबला
माना जा रहा है कि क्लब के साथ लियोनेल मेसी का अंतिम मैच शनिवार को खेला जाएगा। इस संबंध में क्रिस्टोफ गैल्टर ने बताया कि शनिवार को क्लेरमोंट के खिलाफ होने वाले मुकाबले में लियोनेल मेसी खेलेंगे। पार्स डेस प्रिंसेस में यह 35 साल के मेसी का क्लब के लिए अंतिम मैच होगा। क्लब के कोच क्रिस्टोफ गैल्टर ने कहा कि फुटबॉल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेसी को ट्रेनिंग देने और उन्हें कोचिंग दिए जाने का सौभाग्य मिलना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि पार्स डेस प्रिंसेस में यह उनका आखिरी मैच होगा। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में उनका गर्मजोशी से स्वागत होगा।

बता दें कि लियोनेल मेसी क्लब के लिए 30 नंबर की जर्सी पहनते है। पीएसजी के लिए लियोनेल मेसी ने कुल 74 मुकाबले खेले है और कुल 32 गोल किए है। लियोनेल मेसी द्वारा 22 गोल फ्रेंच लीग में किए गए हैं जबकि नौ गोल यूरोपियन लीग में किए गए है। पीएसजी ने दोनों ही कार्यकालों के दौरान घरेलू लीग के खिताब पर भी कब्जा किया है।  

Loading

Back
Messenger