Breaking News
-
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE आशीष दूबे, बलिया रसड़ा-नगरा मार्ग…
-
जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक हवा हर गुजरते…
-
कर्मचारियों से हफ्ते के सातों दिन 90 घंटा कार्य सप्ताह के बारे में एलएंडटी के…
-
बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र में वेटलैंड्स के संरक्षण का मुद्दा अपने आप उठाया और…
-
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट मीडिया में लीक होने के बाद शनिवार को…
-
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमरे पट्टन में प्रादेशिक सेना शिविर पर ग्रेनेड हमले को 24 घंटे…
-
अहमदाबाद में एक नौ महीने के बच्चे को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमित पाया गया…
-
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से लगातार बेहतरीन…
-
दिल्ली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड दस्तावेज मामले में शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप)…
-
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस को पांच…
अमेरिका में फुटबॉल का काफी क्रेज देखने को मिलता है। वहीं अब अमेरिकी फुटबॉल क्लब के साथ दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी और अर्जेंटीना की टीम को विश्व विजेता का खिताब दिलाने वाले लियोनेल मेसी जुड़ गए है। लियोनेल मेसी के अमेरिकी फुटबॉल क्लब इंटर मियामी के साथ जुड़ने के बाद निसंदेह अमेरीकी फुटबॉल क्लब को भी मजबूती मिलेगी। दिग्गजों का कहना है कि मेसी के पहले और मेसी के बाद अमेरिका में फुटबॉल की बात की जाती रहेगी।
इंटर मियामी के सह मालिक जॉर्ज मास ने ये बात कही है। उन्होंने मेसी के इंटर मियामी के लिए 22 जुलाई को पदार्पण मुकाबले से पहले ये बात कही है। बता दें कि पिछले महीने अमेरिका की मेजर लीग सॉकर के लिए लियोनेल मेसी को साइन किया गया था। इस लीग में हिस्सा ले रहे क्लब इंटर मियामी की सह मालिक जॉर्ज मास, जोस मास और डेविड बेकहम भी है।
बता दें कि 22 जुलाई को सुबह 5.30 बजे मियामी लीग कप में फ्लोरिडा के डीआरवी पीएनके स्टेडियम में मेक्सीकन कल्ब के खिलाफ पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह पिछले रविवार को मेसी के औपचारिक अनावरण के बाद आया है। इस मौके पर सात बार के बैलन डी’ओर विजेता लियोनेल मेसी को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए मियामी के घरेलू मैदान में 20,000 से अधिक लोग जमा हुए थे। मियामी में लियोनेल मेसी को गेरार्डो “टाटा” मार्टिनो द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे पहले दोनों 2013-14 के उथल-पुथल भरे सीज़न के दौरान बार्सिलोना में साथ काम किया था। वर्ष 2014 और 2016 के बीच अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के लिए भी दोनों साथ आ चुके है। वहीं मेसी को लाइव खेलता हुए देखने के लिए फैंस काफी अच्छी कीमत भी चुका रहे हैं ताकि लाइव उन्हें देख सकें। बता दें कि भारत में एमएलएस और लीग कप खेलों के आधिकारिक प्रसारणकर्ता की अनुपस्थिति में, इसका उत्तर ऐप्पल टीवी+ और इसका एमएलएस सीज़न पास है।
इनमें से किसी भी सेवा तक पहुँचने के लिए एप्पल डिवाइस का होना अनिवार्य नहीं है। आप बस अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन पर एप्पल टीवी प्लस पर जा सकते हैं और एक खाता बना सकते हैं। इसके बाद, एमएलएस सीज़न पास के लिए एक सदस्यता, जो आपको अन्य एमएलएस सामग्री के अलावा मियामी के लिए हर एक मेस्सी मैच देखने की अनुमति देगी। मैच देखने के लिए हर महीने 1,299 रुपये या शेष सीज़न के लिए 3,900 रुपये का भुगतान करना होगा। बता दें कि लियोनेल मेसी इससे पहले पेरिस सेंट जायंट्स के साथ जुड़े हुए थे। पेरिस सेंट जायंट्स के साथ उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में 21 गोल और 20 सहायता प्रदान की थी।