Breaking News

Lionel Messi ने जीता स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड, विश्व विजेता बनने के बाद टीम को भी मिला सम्मान

अर्जेंटीना की टीम ने कतर में आयोजित हुए फीफा विश्व कप 2022 को जब से अपने नाम किया है तभी से टीम और खिलाड़ियों की हर तरफ वाहवाही हो रही है। इसी कड़ी में विश्व विजेता टीम अर्जेंटीना की अगुवाई करने वाले कप्तान और स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को हाल ही में खास अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

लियोनेल मेसी को लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें पेरिस में आठ मई को आयोजित किए गए कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिया गया है। लियोनेल मेसी के साथ ही अर्जेंटीना की विश्व विजेता टीम को भी लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर घोषित किया गया है। वहीं सुपोर्ट्स वुमन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जमैका की स्प्रिंटर शैली एन फ्रेजर प्रिस को मिला है।

बता दें कि लियोनेल मेसी को प्रतिष्ठित लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का खिताब दिसंबर 2022 में कतर में आयोजित हुए फीफा विश्व कप जीतने के बाद दिया गया है। फीफा विश्व कप अपनी टीम को जिताने में लियोनेल मेसी अहम भूमिका निभाई थी। कतर में आयोजित किए गए इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी काफी रोमांचक था, जिसें टीम को जिताने में भी लियोनेल मेसी ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने मुकाबले में दो गोल किए थे जिसकी बदौलत टीम को जीत हासिल हुई थी।

दूसरी बार मिला पुरस्कार
बता दें कि ये दूसरा मौका है जब लियोनेल मेसी को ये प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। इससे पहले वर्ष 2020 में लियोनेल मेसी ने ये पुरस्कार फॉर्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन के साथ शेयर किया था। गौरतलब है कि लॉरियस स्पोर्ट्समैन का खिताब खिलाड़ियों और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों को उनके प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है। 

Loading

Back
Messenger