Breaking News

FIFA Women’s World Cup की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में देखनी है, ऐसे ले सकेंगे मैच का मजा

फीफा महिला विश्व कप 2023 का आगाज 20 जुलाई से होने जा रहा है। फीफा महिला विश्व कप का ये नौवां संस्करण होने जा रहा है। ये पहला मौका है जब फीफा महिला विश्व कप का आयोजन दो देश मिलकर कर रहे है। इस बार विश्व कप आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों मिलकर करने जा रहे है। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। सभी टीमें ट्रॉफी जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरेंगी। इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला 20 अगस्त को सिडनी ओलंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा, जब महिला विश्व कप की विजेता मिल जाएगी।
 
महिला फुटबॉल विश्व कप का आयोजन इससे पहले वर्ष 2019 में किया गया था, जो फ्रांस में में खेला गया था। इस बार इस शानदार टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 20 जुलाई को न्यूजीलैंड और नार्वे की टीम के बीच होगा। बता दें कि बीते दो फीफा टूर्नामेंट में अमेरिका की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया है। टूर्नामेंट में अमेरिका की महिला टीम का दबदबा जबरदस्त रूप से दिखता है। इस बार भी अमेरिका की टीम ही खिताब जीतने की सूची में शीर्ष पर है। टीम प्रबल दावेदार है।
 
अमेरिका के अलावा इंग्लैंड विमेंस फुटबॉल टीम ने भी दमदार प्रदर्शन किया है। खासतौर से बीते दो विश्व कप के दौरान इंग्लैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया है। हालांकि इंग्लैंड की महिला टीम अब तक फाइनल तक नहीं पहुंच सकी है। सेमीफाइनल से आगे इंग्लैंड की टीम नहीं पहुंच सकी है। इस बार इंग्लैंड का टूर्नामेंट में आगाज 22 जुलाई को हैती के खिलाफ होना है। ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड ही खिताब जीतने की अहम दावेदार है।
 
जानें पूरा शेड्यूल
फीफा महिला विश्व कप 2023 की शुरुआत 20 जुलाई से होगी। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नार्वे के बीच होगा। राउंड ऑफ 16 की शुरुआत 5 अगस्त से होगी, 11 अगस्त से क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। सेमीफाइनल मुकाबले 15-16 अगस्त को होगा और 20 अगस्त को फाइनल मुकाबला होगा। वहीं 19 अगस्त को थर्ड पोजिशन के लिए मुकाबला होगा।
 
ऐसे लाइव देख सकेंगे मैच
भारत में भी फीफा महिला विश्व कप की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। ऐसे में जो फैंस फीफा विश्व कप के मुकाबलों को लाइव देखना चाहते हैं उन्हें फैनकोड पर मैच देखने होंगे। यानी मोबाइल ऐप के जरिए फैंस लाइव मैच देख सकेंगे। एंड्रॉयड टीवी पर भी फैनकोड के जरिए ही मैच देखे जा सकेंगे।

Loading

Back
Messenger