Breaking News

IPL 2024: केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़ पर BCCI ने ठोका जुर्माना, जानें कारण

आईपीएल 2024 में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसे लखनऊ ने आसीनी से जीत लिया। लेकिन मैच के बाद बीसीसीआई ने केएल राहुल और सीएसके कप्तान रूतुराज गायकवाड़ पर आईपीएल के मैच के दौरान धीमी ओवरगति के लिये 12-12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है।

लखनऊ ने अपने मैदान पर खेलते हुए चेन्नई को शुक्रवार को आठ विकेट से हराया।
आईपीएल की आचार संहिता के तहत धीमी ओवरगति का इन टीमों का यह पहला अपराध था तो राहुल और रूतुराज पर जुर्माना लगाया गया।

आईपीएल ने एक बयान में कहा ,‘‘ लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान के एल राहुल पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ पर भी धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना लगाया गया है।

Loading

Back
Messenger