आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जा रहा है। जहां लखनऊ ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं LSG में मयंक यादव की वापसी नहीं हो पाई, इसके अलावा टीम ने एक बदलाव किया है। शमार जोसेफ की जगह मैट हेनरी को टीम में शामिल किया गया है। जबकि CSK में भी दो बदलाव हुए हैं। शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर और डैरेल मिचेल की जगह मोईन अली को मौका मिला है।
🚨 Toss Update 🚨
Lucknow Super Giants win the toss and elect to bowl against Chennai Super Kings.
Follow the Match ▶️ https://t.co/PpXrbLNaDm#TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/DS00GIitd2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
वहीं दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में छह-छह मुकाबले खेले हैं। जिसमें से चेन्नई की टीम आठ अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं लखनऊ 6 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है। लखनऊ पिछले दो मैच हारने के बाद आज चेन्नई के खिलाफ घरेलू मैदान पर मैच जीतना चाहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीप), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अंजिक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।