Breaking News

LSG vs MI IPL 2024: मुंबई को हराकर लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए दावा किया पक्का, मार्कस स्टोयनिस का बेहतरीन प्रदर्शन

मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए लखनऊ और मुंबई के बीच मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया। इस दौरान LSG के लिए मार्कस स्टोयनिस और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जिसके जवाब में लखनऊ की तरफ से स्टोयनिस ने 45 गेंदों में 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर चार गेंदें शेष रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। 
वहीं अब लखनऊ अब दस मैचों में छठी जीत के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं मुंबई की यह दस मैचों में सातवीं हार थी। हालांकि, लखनऊ की शुरूआत खराब रही और नुवान तुषारा ने चौथी की गेंद पर इंपैक्ट खिलाड़ी अर्शिन कुलकर्णी को आउट कर दिया। आईपीएल में पदार्पण मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके। स्टोइनिस ने गेराल्ड कोएत्जी को लगातार दो चौके लगाये और उनके पहले ओवर में 15 रन निकाले। केएल राहुल ने तुषारा को तीन चौके और एक छक्का जड़कर 20 रन निकाले। वह 22 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पंड्या ने राहुल को पवेलियन भेजा जिनका कैच सीमारेखा के पास मोहम्मद नबी ने लपका। 
इसके बाद स्टोइनिस ने दीपक हुड्डा (18) के साथ 35 गेंद में 40 रन की साझेदारी करके लखनऊ को सौ रन के पास पहुंचाया। हुड्डा को भी हार्दिक ने आउट किया लेकिन स्टोइनिस ने 14वें ओवर में 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोएत्जी ने एश्टोन टर्नर को आउट किया जबकि आयुष बडोनी रन आउट हो गए। निकोलस पूरन (नाबाद 14) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
 
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई मुंबई ने पावरप्ले के भीतर ही चार विकेट गंवा दिये। निहाल वढेरा (46) और ईशान किशन (32) पांचवें विकेट के लिये 53 रन की साझेदारी करके भी टीम को बड़ा स्कोर नहीं दे सके। टिम डेविड ने 18 गेंद में 35 रन बनाये जिसमें आखिरी ओवर में बनाये गए 17 रन शामिल थे। मुंबई का शीर्षक्रम बुरी तरह नाकाम रहा और पहले छह ओवर में चार विकेट 28 रन पर गिर गए। 
 
यह इस सत्र में पावरप्ले में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। रोहित शर्मा को बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने आउट किया जबकि सूर्यकुमार यादव का विकेट मार्कस स्टोइनिस ने लिया। रवि बिश्नोई के सटीक थ्रो पर तिलक वर्मा अपना विकेट गंवा बैठे। कप्तान हार्दिक पंड्या को नवीनुल हक ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया। मुंबई का स्कोर 5 . 2 ओवर के बाद चार विकेट पर 27 रन था। लखनऊ ने पावरप्ले में स्टोइनिस का बखूबी इस्तेमाल किया जिन्होंने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया। चोट से उबरकर वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव की गेंद पर एश्टोन टर्नर ने डीप स्क्वेयर लेग में ईशान किशन का कैच टपकाया। ईशान और निहाल वढेरा ने पांचवें विकेट के लिये अर्धशतकीय साझेदारी की। 
सात ओवर बाकी रहते ईशान ने बिश्नोई की गुगली पर विकेट गंवा दिया। वहीं वढेरा ने 15वें ओवर में यादव की धुनाई करते हुए दो छक्के और एक चौका जड़ा। मोहसिन ने वढेरा को यॉर्कर पर पवेलियन भेजा। टिम डेविड ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया। मोहम्मद नबी के एक शॉट पर यादव को चोट लगी और उन्हें तुरंत मैदान से जाना पड़ा।

Loading

Back
Messenger