Breaking News

LSG vs MI: 27 करोड़ के ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, संजीव गोयनका का रिएक्शन बता देगा उनके दिल का हाल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से लड़ाई लड़ने के बाद 27 करोड़ की कीमत में खरीदा था। हालांकि, आईपीएल 2025 के शुरुआती चार मैचों में पंत ने जो प्रदर्शन किया उसने लगने लगा है कि लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के 27 करोड़ बर्बाद हो गए। 
लखनऊ की टीम अपने घर इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल रही है। टीम मिचेल मार्श ने तूफानी अंदाज ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन फिर कुछ विकेट गिर गए। तब उम्मीद थी कि कप्तान पंत कमाल करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

पंत मुंबई के खिलाफ 6 गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाकर लौट गए। पंड्या की गेंद पर पंत ने बड़ा शॉट मारना चाहा लेकिन गेंद सही से बल्ले पर नहीं और ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई। मिड ऑफ पर कार्बिन बोश्च ने उनका शानदार कैच लपका। इस मैच को मिलाकर पंत ने चार मैच खेल लिए हैं और बनाए हैं। कुल 19 रन। ये बताता है कि लखनऊ ने उन्हें जिन उम्मीदों के साथ खरीदा था वो पूरा नहीं हो पा रही हैं। 

पंत ने आउट होने के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन भी वायरल हो गया है जिसमें वह हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस हंसी में कहीं न कहीं इस बात का मायूसी भी है कि जो दांव उन्होंने पंत को लेकर खेला था वो चल नहीं रहा है। पंत के फेल होने पर संजीव गोयनका के कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger