Breaking News

IPL 2023: करीबी मुकाबले में लखनऊ की हार, शानदार जीत से पंजाब किंग्स की वापसी, सिकंदर रजा चमके

आईपीएल 2023 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की शानदार जीत हुई है। लखनऊ की ओर से 160 रनों के लिए लक्ष्य को पंजाब किंग्स में 2 विकेट रहते ही हासिल कर लिया। टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने लखनऊ को बल्लेबाजी के लिए पहले आमंत्रित किया। लखनऊ ने 159 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में गेंदबाजों ने कमाल किया है। दोनों ओर से सधी हुई गेंदबाजी हुई। हालांकि, जीत पंजाब किंग्स को मिली। लखनऊ की शानदार शुरुआत हुई थी। लेकिन बाद में उसके बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे। पंजाब किंग्स की बात करें तो सिकंदर रजा ने शानदार 57 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शाहरुख खान ने आखिर के क्षणों में 10 गेंदों में शानदार 23 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलवाईष लखनऊ के युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड तथा रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स के अब 6 अंक हो गए हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Rahul की अर्धशतकीय पारी के बाद भी लखनऊ ने बनाये आठ विकेट पर 159 रन

कप्तान लोकेश राहुल की 56 गेंद में 74 रन की पारी के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स ने टी20 मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ विकेट पर 159 रन बनाये। पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे में चोट के कारण टीम से बाहर है और उनकी गैरमौजूदगी में सैम कुरेन टीम की अगुवाई कर रहे है। कुरेन ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा कागिसो रबाडा को दो जबकि अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और सिकंदर रजा ने एक-एक विकेट चटकाये। राहुल ने काइल मायर्स (29 रन) के साथ 53 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन क्रुणाल पंड्या (18) और मार्कस स्टोइनिस (15) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। राहुल ने इस दौरान अपना 30वां रन लेते ही आईपीएल में 4000 रन पूरे किये। वह ऐसा करने वाले 14वें बल्लेबाज है। कुरेन ने गेंदबाजों का शानदार इस्तेमाल किया और बीच के ओवरों में लखनऊ के बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया। शानदार लय में चल रहे  मायर्स ने पहले ओवर में मैथ्यू शॉर्ट और पांचवें ओवर में रबाडा के खिलाफ छक्का जड़ा। दूसरे छोर से कप्तान लोकेश राहुल ने भी रबाडा और फिर पावरप्ले के आखिरी ओवर में वामहस्त स्पिनर हरप्रीत बराड़ के खिलाफ चौका लगाया। 
 

इसे भी पढ़ें: Maxwell की हौसलाअफजाई के लिये Australia से आये चार बचपन के दोस्त

शुरुआती छह ओवर में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 49 रन था। आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये हरप्रीत ने अपनी ही गेंद पर दौड़कर शानदार कैच लपककर मायर्स की पारी को खत्म किया। मायर्स ने 23 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाये।   अगले ओवर में सिकंदर रजा ने दीपक हुड्डा (दो रन) को पगबाधा कर उनकी खराब लय को जारी रखा। राहुल और क्रीज पर आये क्रुणाल पंड्या ने 10वें ओवर में कुरेन के खिलाफ एक-एक चौका जड़ा। कप्तान ने 14वें ओवर में राहुल चाहर के खिलाफ चौका लगाकर 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। रबाडा ने अगले ओवर में क्रुणाल (18 रन) और निकोलस पूरन (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट कर लखनऊ को दोहरी सफलता दिलायी। दोनों खिलाड़ियों का कैच सीमा रेखा के पास शाहरुख खान ने पकड़ा। मार्कस स्टोइनिस ने 16वें ओवर में चाहर के खिलाफ लगातार दो छक्के के साथ टीम की रन गति को पटरी पर लाने की कोशिश की। अगले ओवर में राहुल ने रबाडा की गेंद पर छक्का लगाया। कुरेन 18वें ओवर में खुद गेंदबाजी के लिए आये और स्टोइनिस को पवेलियन की राह दिखा दी। मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जिसके बाद कुरेन ने डीआरएस लिया और रिप्ले में गेंद बल्लेबाज के गलव्स को छूते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में जाती दिखी। अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने चौका खाने के बाद राहुल को चलता किया।  आखिरी ओवर में कुरेन ने मायर्स की जगह ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में टीम में आये कृष्णप्पा गौतम (एक रन) और पदार्पण कर रहे युद्धवीर सिंह (शून्य) को लगातार गेंदों पर चलता कर लखनऊ की पारी को 160 रन के अंदर रोक दिया।

Loading

Back
Messenger